ADVERTISEMENTs

बंबल में सीएफओ अनु सुब्रमण्यम की विदाई, इस भारतीय-अमेरिकी को मिला अहम पद

भारत से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री लेने के बाद येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने वाली अनु सुब्रमण्यम ने 2020 में टेक्सास स्थित बंबल जॉइन की थीं।

अनु सुब्रमण्यम ने अर्न्स्ट एंड यंग से अपना करियर शुरू किया था। / image Credit- Bumble

अमेरिका की Bumble Inc. में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अनु सुब्रमण्यम अगले साल 4 मार्च को यह जिम्मेदारी छोड़ने वाली हैं। कंपनी की तरफ से इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में 1.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 

भारत से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करने के बाद येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए करने वाली अनु ने 2020 में टेक्सास के ऑस्टिन स्थित कंपनी जॉइन की थीं। उन्होंने 2021 में डेटिंग ऐप ऑपरेटर के सफल आईपीओ में अहम भूमिका निभाई थी। बंबल ने अनु के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है। 

बंबल में आने से पहले सुब्रमण्यन यूनिविजन कम्युनिकेशंस, वाइस मीडिया और स्क्रिप्स नेटवर्क्स इंटरएक्टिव में लीडरशिप पदों पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग से करियर शुरू किया था। फिलहाल वह द न्यूयॉर्क टाइम्स कंपनी की बोर्ड मेंबर भी हैं। 

बबंल ने चीफ मार्केटिंग ऑफिसर  सेल्बी ड्रमंड की भी जनवरी में विदाई की घोषणा की है। 2020 में कंपनी में शामिल हुए ड्रमंड ने बंबल की ब्रांड इमेज को आकार देने में अहम भूमिका निभाई।

बंबल ने अपनी लीडरशिप टीम को मजबूत करने के लिए नील शाह को चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया है। शाह रेवेन्यू मॉडल, प्राइस स्ट्रेटिजी और पार्टनरशिप के साथ ही रणनीतिक बदलाव लाने पर फोकस करेंगे।

आईपीओ के बाद पहली तिमाही में बंबल की सेल्स काफी घटी है। उधार की लागत बढ़ने और यूजर्स द्वारा प्रीमियम ऑफर्स पर कम ध्यान देने से भी आर्थिक सुस्ती आई है।  कंपनी ने हाल ही में युवाओं और महिलाओं को लुभाने के लिए नया बंबल ऐप लॉन्च किया है और नए फीचर्स भी लेकर आई है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related