ADVERTISEMENTs

हीरा शेनॉय को जेफ़रसन अवॉर्ड, इस काम के लिए मिला प्रतिष्ठित सम्मान

अमेरिका में सामुदायिक सेवा के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया जाता है।

हीरा शेनॉय सहित नौ विजेताओं को 25 मार्च को सम्मानित किया जाएगा।   /

भारतवंशी हीरा शेनॉय को जनसेवा के लिए साल 2025 के जेफ़रसन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वह मर्सी हेल्थ सेंट रीटा मेडिकल सेंटर में वॉलंटियर हैं और इंडिया क्लब की सक्रिय सदस्य भी हैं। 

अमेरिका में सामुदायिक सेवा के लिए यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया जाता है जिसमें राष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ ऐसे आम नागरिक भी शामिल होते हैं जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं।  

शेनॉय सहित कुल नौ विजेताओं को आगामी 25 मार्च को डाउनटाउन लीमा के वेटरंस मेमोरियल सिविक सेंटर में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  जेफ़रसन अवॉर्ड्स की स्थापना करीब 50 साल पहले हुई थी। तब से लेकर अब तक 65 हजार से अधिक लोगों को यह सम्मान मिल चुका है। 

इस साल के विजेताओं में आठ वयस्क और एक युवा शामिल हैं। सभी को उनकी संस्था के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी। वयस्क विजेताओं को अल्बर्टा ली परिवार द्वारा प्रायोजित 350 डॉलर का पुरस्कार मिलेगा। वहीं युवा विजेता को एड और सैंड्रा मोंफोर्ट की तरफ से 250 डॉलर की धनराशि दी जाएगी।  

2025 के अन्य विजेताओं में क्राइडर्सविल की स्टेसी मायर्स कुक, सेंट मैरीज़ की केरा डॉर्स्टन, कोलंबस ग्रोव के डेव हाल्कर,  लीमा की जूडी जैकोमेट, आडा की पेनी केलर-क्लार्क, एलिडा के मार्क व क्रिस्टा नूसबाम, एलिडा की ही बेट्सी पॉट्स और डेल्फोस रन क्लब की संस्थापक मैंडी वीमरस्किर्च शामिल हैं। 

जेफ़रसन अवॉर्ड ऐसे नागरिकों को मान्यता प्रदान करता है जो निस्वार्थ भाव से समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। इस साल के विजेताओं ने अपनी सेवा के माध्यम से समुदायों पर गहरा प्रभाव डाला है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related