भारतीय मूल के दो कनाडाई नागरिकों को कोकीन रखने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी 40 मिलियन डॉलर कीमत की ड्रग्स बरामदगी मामले में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों की पहचान वंशप्रीत सिंह (27) और मनप्रीत सिंह (36) के रूप में हुई है। इलिनोइस स्टेट पुलिस (आईएसपी) ने हाल ही में वोल्वो सेमी-ट्रेलर में छिपाकर ले जाए जा रहे 1,146 पाउंड वजनी उच्च शुद्धता वाला कोकीन जब्त किया था। ये बरामदगी इंटरस्टेट 80 पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी।
अधिकारियों का मानना है कि जब्त की गई कोकीन टेरर फंडिंग से जुड़े व्यापक अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा लग रहा है। सीबीएस न्यूज की खबर में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा ये ड्रग्स खालिस्तानी अलगाववादियों और भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए फंडिंग के तौर पर कनाडा के जरिए भेजी गई थी।
आईएसपी के निदेशक ब्रेंडन केली ने तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस विभाग की तारीफ की। केली ने कहा कि तस्करी पर आईएसपी का फोकस ड्रग्स से हमारे समुदायों को बचाने में मददगार साबित हो रहा है। पुलिस की तरफ से वाहनों की जांच, दैनिक गश्त से लेकर हिंसा और तस्करी रोकने के व्यापक प्रयास किए जा रहे है।
इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की इस जब्ती को तस्करी नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में अहम सफलता की तरह देखा जा रहा है। अब पुलिस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ऑपरेशन की तह तक पहुंचने पर काम कर रही है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login