l
भारतीय-अमेरिकी सतीश झा को ऑक्टागा ग्रीन पावर एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Octaga Green Power & Technologies) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नियुक्त किया गया है। ऑक्टागा ग्रीन पावर, बी.बी. पॉल ग्रुप का हिस्सा है। यह विभिन्न गतिविधियों में दिलचस्पी रखने वाली कंपनियों की एक संस्था है। इसका काम इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी से लेकर शुगर सेक्टर में टेक्नोलॉजी तक फैला हुआ है।
ऑक्टागा ग्रीन ने एक बयान में कहा कि 'यह नियुक्ति झा की क्लीन एनर्जी पहलों को आगे बढ़ाने के लगातार प्रयासों के साथ मेल खाती है। पाइनवुड सिस्टम्स (Pinewood Systems) के चेयरमैन के तौर पर झा ब्राथवेट सोलर पावर लिमिटेड के जरिए 500 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट की देखरेख करते हैं। उनके ऑक्टागा ग्रीन में शामिल होने से हमें सुस्थिर भविष्य को शक्ति देने के मिशन में अमूल्य अनुभव और दृष्टि मिलेगी।'
'झा की रिन्यूअल एनर्जी क्षेत्र में नेतृत्व ऑक्टागा ग्रीन की इनोवेशन, ग्रोथ और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को बहुत मजबूत करेगा। हम इस नए तालमेल से उत्पन्न नए अवसरों से उत्साहित हैं और इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।'
अमेरिका के बोस्टन में रहने वाले सतीश झा BNSPL के भी चेयरमैन हैं। BNSPL महाराष्ट्र में 500 मेगावॉट का ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट प्रोजेक्ट चला रहा है। झा ने यूरोप और अमेरिका की कई बड़ी-बड़ी (फॉर्च्यून 100) कंपनियों में काम किया है और टॉप लेवल के पदों पर रहे हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login