ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकी सत्या नडेला ने इस नामी कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा

सत्या नडेला ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पिछले सात वर्षों से बोर्ड में समर्पित सहयोगियों के साथ मिलकर इस कंपनी की सेवा करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात रहा है।

सत्या नडेला पिछले सात वर्षों से इस कंपनी के बोर्ड में थे। / Image - Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने स्टारबक्स के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। दिग्गज कॉफी शॉप कंपनी ने नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। सत्या ने सात साल तक इस पर पर सेवाएं दी हैं।  

सत्या नडेला ने बोर्ड प्रेसिडेंट मेलोडी हॉब्सन और वाइस प्रेसिडेंट जोर्गेन विग नुडस्टॉर्प को भेजे अपने इस्तीफे में पद छोड़ने को लेकर मिली-जुली भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी की तरक्की का जिक्र करते हुए इसकी कामयाबी में योगदान का अवसर मिलने के लिए आभार जताया। 

नडेला ने लिखा कि पिछले सात वर्षों से बोर्ड में समर्पित सहयोगियों के साथ मिलकर इस कंपनी की सेवा करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कंपनी में आए अहम बदलावों का भी जिक्र किया। सत्या नडेला को 2017 में स्टारबक्स के बोर्ड में नियुक्त किया गया था। 

नडेला ने कंपनी के मिशन में अपने अटूट विश्वास और भागीदारों के लिए सपोर्ट की बात दोहराई और कहा कि मुख्य कार्यकारी लक्ष्मण नरसिम्हन और सीनियर लीडरशिप टीम का रणनीतिक कौशल स्टारबक्स के भविष्य के लिए एक आशाजनक संकेत है। 

उन्होंने कहा कि मैं भले ही बोर्ड में अपनी भूमिका छोड़ रहा हूं लेकिन स्टारबक्स के मिशन को लेकर मेरा विश्वास और भागीदारों के प्रति समर्थन पक्का है। मैं कंपनी का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं और आगे भी रहूंगा। मैं अब कंपनी के बाहर रहकर स्टारबक्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचते देखना चाहता हूं। 

सत्या नडेला की विदाई से कंपनी की लीडरशिप में एक उल्लेखनीय अध्याय का अंत हो गया है। हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि नडेला के हटने से बोर्ड में खाली हुई जगह को भरने की उसकी योजना है या नहीं।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related