l कनाडा में गोलीबारी: 21 साल की बेकसूर भारतीय छात्रा हरसिमरत की दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENTs

कनाडा में गोलीबारी: 21 साल की बेकसूर भारतीय छात्रा हरसिमरत की दर्दनाक मौत

कनाडा के हैमिल्टन में हुई गोलीबारी में 21 साल की हरसिमरत रंधावा की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब वह काम पर जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थीं। उनकी मौत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे भारतीय समुदाय में शोक की लहर है।

21 साल की हरसिमरत मोहॉक (Mohawk) कॉलेज की स्टूडेंट थीं। / Hamilton Police Service

कनाडा के हैमिल्टन में 17 अप्रैल को हुई गोलीबारी में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मौत हो गई। 21 साल की हरसिमरत मोहॉक (Mohawk) कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। जिस वक्त हादसा हुआ, वह बस स्टॉप पर खड़ी होकर अपने काम पर जाने का इंतजार कर रही थीं। तभी उन्हें सीने में एक गोली आकर लगी।

हैमिल्टन पुलिस ने बयान में बताया कि ये घटना अपर जेम्स स्ट्रीट और साउथ बेंड रोड के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हरसिमरत को घायल हालत में पाया। उनके सीने में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने कहा, 'पैरामेडिक्स उन्हें अस्पताल ले गए, जहां बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने वीडियो देखकर पता लगाया कि एक काली मर्सिडीज SUV में बैठे किसी व्यक्ति ने सफेद रंग की कार में बैठे लोगों पर गोलियां चलाईं थीं। साथ ही ये खबरें भी सामने आई हैं कि गोली पास की ऑलबेनी एवेन्यू के एक घर की खिड़की से होकर अंदर तक चली गई, जहां कुछ लोग टीवी देख रहे थे। घर में किसी को चोट नहीं आई है।

मोहॉक कॉलेज ने 18 अप्रैल को जारी बयान में हरसिमरत की मौत पर गहरा दुख जताया। कॉलेज ने कहा, 'इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं हरसिमरत के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। वे हमारे कॉलेज परिवार का हिस्सा थीं, इसलिए हमें पता है कि इस नुकसान का असर कई लोगों पर पड़ा होगा। कॉलेज हरसिमरत के दोस्तों, परिवार और पूरे कॉलेज समुदाय की हर संभव मदद करेगा।'

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related