ADVERTISEMENTs

अमेरिका में एक महीने से लापता भारतीय छात्र मृत मिला, दूतावास ने दिया ये अपडेट

अमेरिका में भारतीय या भारतीय मूल के छात्रों से जुड़ी घटनाओं में यह सबसे हालिया वारदात है। इस साल अमेरिका में 11 भारतीयों की संदिग्ध हालात में मौत या हत्या हो चुकी है, जिनमें आठ छात्र थे।

मोहम्मद अब्दुल अरफात मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले थे। / Image - LinkedIn

अमेरिका में एक महीने पहले लापता हुए 25 वर्षीय भारतीय छात्र का शव ओहियो में मिला है। मोहम्मद अब्दुल अरफात मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले थे। वह क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए 2023 में अमेरिका आए थे।



न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अब्दुल मोहम्मद के निधन की पुष्टि की है। दूतावास की तरफ से ट्वीट में कहा गया कि हमें यह जानकर बेहद दुख हुआ है कि मोहम्मद अब्दुल अरफात ओहियो के क्लीवलैंड में मृत पाए गए हैं। अब्दुल के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। दूतावास उनकी मौत की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। हम उनके पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता दे रहे हैं।

अमेरिका में भारतीय या भारतीय मूल के छात्रों से जुड़ी घटनाओं में यह सबसे हालिया वारदात है। इस साल अमेरिका में 11 भारतीयों की संदिग्ध हालात में मौत या हत्या हो चुकी है, जिनमें आठ छात्र थे। इससे पहले 5 अप्रैल को भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ओहियो के क्लीवलैंड में उमा सत्य साई गड्डे के निधन की सूचना दी थी। उससे पहले 18 मार्च को बोस्टन में भारतीय छात्र अभिजीत परुचुरु का निधन हो गया था।

जिन आठ छात्रों की मौत हुई है, उनमें से 25 वर्षीय विवेक सैनी के ऊपर एक बेघर ड्रग एडिक्ट ने घातक हमला किया था। 27 वर्षीय वेंकटरमण पित्तला ने एक वाटरक्राफ्ट दुर्घटना में जान गंवा दी थी। कई अन्य छात्रों की मौत के कारणों की जांच अभी भी चल रही है। उनकी मौत की असली वजह की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मोहम्मद अब्दुल अरफात के लापता होने के कुछ दिन बाद उनके परिवार ने दावा किया था कि उनके पास फिरौती के लिए फोन आया था। परिवार ने 1200 डॉलर मांगे जाने का दावा किया था। कॉल करने वाले ने कथित तौर पर दावा किया था कि अब्दुल को मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह ने अगवा कर लिया है। इसके बाद परिवार ने भारत सरकार से उनके बेटे का पता लगाने और सुरक्षित वापस लाने में मदद की गुहार लगाई थी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related