ADVERTISEMENTs

वोटिंग से ऐन पहले ट्रम्प को मिला अहम सपोर्ट, इस टॉप पॉडकास्टर ने किया समर्थन

जो रोगन का पॉडकास्ट खासतौर से पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है। उनका एंडोर्समेंट इसलिए अहम है कि ट्रम्प की जीत के लिए पुरुष मतदाताओं को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जो रोगन ने खुलकर डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन कर दिया है। / photos : Facebook

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मतदान शुरू होने से ठीक पहले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को उस वक्त बड़ा सपोर्ट मिला, जब दुनिया के टॉप पॉडकास्ट में से एक के प्रभावशाली होस्ट जो रोगन (Joe Rogan) ने ट्रम्प का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। 

रोगन ने अपने लोकप्रिय शो 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' के नए एपिसोड के प्रमोशन के दौरान ट्रम्प के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की। इस एपिसोड में रोगन ने ट्रम्प समर्थक अरबपति कारोबारी एलन मस्क का इंटरव्यू किया है।

रोगन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुझे लगता है कि मस्क ने ट्रम्प के लिए सबसे मजबूत पैरोकारी की है, जिसे आप अब सुन सकते हैं। मैं हर कदम पर उनसे सहमत हूं। उन्होंने आगे कहा कि रिकॉर्ड के लिए कहूं तो हां, यह ट्रम्प का एंडोर्समेंट है।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट कमेंटेटर रह चुके जो रोगन अपनी अलग स्टाइल में पॉडकास्ट के लिए मशहूर हैं। उनका पॉडकास्ट खासतौर से पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है। बता दें कि ट्रम्प की जीत के लिए पुरुष मतदाताओं को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ट्रम्प ने पिछले महीने रोगन के शो में खुद करीब तीन घंटे लंबा इंटरव्यू दिया था। 

डेमोक्रेटिक कमला हैरिस के साथ कांटे की टक्कर में उलझे ट्रम्प ने रोगन के एंडोर्समेंट पर खुशी जताई। ट्रम्प ने प्रमुख स्विंग स्टेट पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग में एक रैली में कहा कि यह शानदार है, मैं इसके लिए जो रोगन को धन्यवाद देना चाहता हूं।

दावा किया जाता है कि कमला हैरिस ने भी कुछ समय पहले कथित तौर पर रोगन के साथ पॉडकास्ट करने के लिए बातचीत की थी, लेकिन यह इंटरव्यू नहीं हो सका। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related