कैलिफोर्निया स्थित इनोजेन ( Inogen, Inc) कंपनी ने मीरा कीर्ति साहनी को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने का ऐलान किया है। ये नियुक्ति 31 जनवरी, 2025 से प्रभावी हो गई है। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से बोर्ड के डायरेक्टर रहे टॉम वेस्ट ने 30 जनवरी को रिटायरमेंट ले लिया। बोर्ड की चेयरपर्सन एलिजाबेथ मोरा ने मीरा का स्वागत करते हुए मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री में उनकी जबरदस्त एक्सपर्टीज की तारीफ की।
मोरा ने कहा, 'हमें इनोजेन बोर्ड में मीरा सहनी का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मीरा मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में काफी अच्छा मैनेजमेंट, टेक्निकल और ऑपरेशनल एक्सपीरियंस लेकर आई हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मीरा की नियुक्ति से इनोजेन का बोर्ड और भी मजबूत होगा। एक और काबिल और अनुभवी सदस्य के आने से हम रेस्पिरेटरी केयर में ग्लोबल लीडर बनने की अपनी राह पर और तेजी से आगे बढ़ेंगे।'
मोरा ने टॉम वेस्ट के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, 'बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से मैं टॉम वेस्ट को बोर्ड और कंपनी में उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। पिछले दो सालों में इनोजेन के बदलाव में उनकी अहम भूमिका रही है।'
अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए मीरा ने कहा, 'कंपनी के इतिहास में ये बहुत ही रोमांचक समय है। मुझे इनोजेन को शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू डिलीवर करने और मरीजों के लिए बेहतरीन सॉल्यूशन्स देने में मदद करने का इंतजार है।' अपनी नियुक्ति के साथ मीरा इनोजेन की कम्प्लायंस कमेटी और नॉमिनेटिंग एंड गवर्नेंस कमेटी में भी शामिल होंगी।
फिलहाल मीरा साहनी सैन फ्रांसिस्को की एक प्राइवेट कंपनी क्लारिया मेडिकल के बोर्ड मेंबर हैं। ये कंपनी मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल टूल्स बनाती है। वह 2017 से क्लारिया मेडिकल के बोर्ड में हैं। इससे पहले, 2021 से 2024 तक वो मेडट्रोनिक में पेल्विक हेल्थ ऑपरेटिंग यूनिट की प्रेसिडेंट थीं। 2017 से 2021 तक वो हायलेक्स ऑर्थोपेडिक्स की प्रेसिडेंट, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और डायरेक्टर रहीं। हायलेक्स ऑर्थोपेडिक्स एक वेंचर-बैक्ड मेडिकल डिवाइस कंपनी है।
इससे पहले, उन्होंने स्मिथ एंड नेफ्यू में अहम पदों पर काम किया। वहां वो ENT और गायनेकोलॉजी बिजनेस की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर थीं। उन्होंने मायोमो की को-फाउंडिंग भी की। यह न्यूरोलॉजिकल डिजऑर्डर पर काम करने वाली वेअरेबल मेडिकल रोबोटिक्स कंपनी है।
मीरा साहनी ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीएस की डिग्री हासिल की है, जहां उन्हें सुम्मा कम लॉडे से सम्मानित किया गया था। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमएस और मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से इंजीनियरिंग में एमएस और एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login