ADVERTISEMENTs

इंतेखाब नजीर को कैलिफोर्निया की साइबर सिक्योरिटी फर्म में CFO की जिम्मेदारी

इंतेखाब नजीर अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सीपीए के सदस्य हैं। उन्होंने भारत से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री प्राप्त की है।

नजीर के पास कॉर्पोरेट फाइनेंस और अकाउंटिंग में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। / Courtesy photo

कैलिफोर्निया की सॉफ्टवेयर सप्लाई चेन सिक्योरिटी फर्म Lineaje ने चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटेखाब नजीर को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है। नजीर इस भूमिका में कंपनी की वित्तीय रणनीति और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को संभालेंगे।  

नजीर के पास कॉर्पोरेट फाइनेंस और अकाउंटिंग में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह WekaIO के सीएफओ रह चुके हैं जहां उन्होंने 300 मिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाने और रेवेन्यू बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने एचसीएल ग्रुप, प्लेटफोरा, एप्सीलेरेटर और ग्रीनप्लम जैसी टेक कंपनियों में भी प्रमुख वित्तीय भूमिकाएं निभाई हैं।  

ये भी देखें - ड्यूक यूनिवर्सिटी की 'यंग ट्रस्टी' फाइनलिस्ट बनीं यह भारतीय प्रवासी

नजीर ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि 95 प्रतिशत डिजिटल रिस्क सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम के अंदर से पैदा होते हैं। सीईओ जावेद हसन की अगुआई में Lineaje इस चुनौती से निपटने के लिए प्रभावी समाधान प्रदान करती है।  

उन्होंने कहा कि कंपनी का विजन सॉफ्टवेयर सप्लाई चेन सिक्योरिटी के नए मानक स्थापित करना है। इस मिशन का हिस्सा बनकर मुझे गर्व का एहसास हो रहा है।  

Lineaje के सीईओ और सह-संस्थापक जावेद हसन ने नजीर की नियुक्ति पर कहा कि कॉर्पोरेट रणनीति एवं विस्तार में उनका अनुभव कंपनी के लिए काफी अहम साबित होगा। हम अपने ग्राहकों की सेवा को प्रभावी बनाने और नई कंपनियों तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इंतेखाब नजीर अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सीपीए के सदस्य हैं। उन्होंने भारत से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री प्राप्त की है और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंट्स, लॉ और बिजनेस इकोनॉमिक्स में बीकॉम किया है। 

नजीर मैजिकल ब्रिज फाउंडेश के बोर्ड मेंबर हैं। साथ ही सोलिक्स टेक्नोलोजीज, ट्राइबल प्लेनेट और टैकल.io के एडवाइज़री बोर्ड में भी शामिल हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related