ADVERTISEMENTs

भारतीय मूल के इशप्रीत सिंह बने ब्लैक डक में CIO, संभालेंगे डिजिटल बदलाव की कमान

Deloitte और BCG जैसे दिग्गजों में काम करने के बाद, Qualys, Pluralsight और Splunk जैसी कंपनियों में अहम पदों पर काम कर चुके इशप्रीत सिंह अब ब्लैक डक की टेक्नोलॉजी रणनीति को लीड करेंगे और डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाएंगे।

शप्रीत सिंह को ब्लैक डक सॉफ्टवेयर में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (CIO) नियुक्त किया गया है। / LinkedIn- Ishpreet S.

भारतीय मूल के इशप्रीत सिंह को ब्लैक डक सॉफ्टवेयर में चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (CIO) नियुक्त किया गया है। इस पद पर रहते हुए वह कंपनी की टेक्नोलॉजी स्ट्रैटजी को लीड करेंगे। इसके साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कंपनी का काम और टेक्नोलॉजी एक-दूसरे से मिलकर चलें। इसके अलावा कंपनी में डिजिटल बदलाव लाने की कमान भी संभालेंगे। ब्लैक डक सॉफ्टवेयर बनाने और उसकी सुरक्षा के हल देने वाली एक बड़ी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर मैसाचुसेट्स के बर्लिंगटन में है। 

सिंह को विश्वास है कि ब्लैक डक एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में एक अनोखे मुकाम पर है। कंपनी के पास एक मजबूत कामयाबी का इतिहास, कई सारे प्रॉडक्ट्स और तेजी से बढ़ने की काफी गुंजाइश है। 

अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा, 'मुझे इस टीम में शामिल होने की बेहद खुशी है। जहां मजबूत IT समाधानों के जरिए एक मजबूत विजन बनाने के लिए कई रोमांचक मौके हैं। सॉफ्टवेयर वाकई इनोवेशन को बढ़ावा देता है। मेरा मकसद ये है कि हम अपने काम और अपने ग्राहकों की जरूरतों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं, खासकर व्यापार की जरूरत के हिसाब से सॉफ्टवेयर में भरोसा कायम करने में।' 

सिंह के पास टेक्नोलॉजी लीडरशिप में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। वो पहले ब्लैक डक में ही ग्लोबल चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर थे। वह CNBC टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव काउंसिल और इवान्टा की CIO गवर्निंग बॉडी के मेंबर भी हैं। इससे पहले, वो Qualys में ग्लोबल CIO और Glean में एडवाइजर थे। उन्होंने Pluralsight में SVP ऑफ बिजनेस ऑपरेशन्स और IT, और Imperva में ग्लोबल हेड ऑफ IT के तौर पर भी काम किया है। वो data.ai में CIO भी रह चुके हैं। इसके अलावा Splunk में एंटरप्राइज एप्लिकेशन्स और IT सर्विसेज को लीड कर चुके हैं। 

अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने Deloitte और BCG में बिजनेस कंसल्टिंग मैनेजर के तौर पर कंसल्टिंग का काम किया है। सैन फ्रांसिस्को बे एरिया और दूसरी जगहों पर इन भूमिकाओं ने उन्हें IT रणनीति, व्यावसायिक संचालन और एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी समाधानों की गहरी समझ दी है।

सिंह इनोवेटिव समाधान लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसमें एक अत्याधुनिक AI रणनीति भी शामिल है, ताकि संगठन में विकास और स्केलेबिलिटी को बढ़ावा मिले। उनकी जिम्मेदारियों का एक अहम हिस्सा एक मजबूत साइबर सुरक्षा ढांचे को विकसित और बनाए रखकर एंटरप्राइज सुरक्षा को मजबूत करना है। यह कंपनी की संपत्तियों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और साथ ही उद्योग के मानकों और नियमों का भी पालन करता है।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related