ADVERTISEMENTs

वॉशिंगटन में जैन सोसायटी ने लगाया स्वास्थ्य मेला, बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

जैन सोसाइटी ऑफ मेट्रोपॉलिटन वाशिंगटन के स्वास्थ्य मेले में एनआईएच ऑल ऑफ अस प्रोग्राम की टीम और मैरी सेंटर के विशेषज्ञों का पूरा सहयोग रहा।

JSMW के स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी सेवाएं दीं। / Image provided

जैन सोसाइटी ऑफ मेट्रोपॉलिटन वाशिंगटन (JSMW) की तरफ से वॉशिंगटन में कम्युनिटी के कल्याण की भावना से दो दिवसीय सामुदायिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया। 

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अमेरिकन डायवर्सिटी ग्रुप (ADG) और NIH ऑल ऑफ अस प्रोग्राम के साथ साझेदारी में किया गया। स्वास्थ्य मेले में 120 से अधिक लोगों ने ब्लड टेस्ट की मुफ्त सुविधा का लाभ उठाया और अपने खून की जांच कराई। एडीजी के लैब टेक्नीशियंस ने ब्लड टेस्ट में सहयोग किया। इसके अलावा नागरिकों को विजन और बोन डेंसिटी चेक कराने का भी अवसर मिला।
 

स्वास्थ्य मेले में लोगों को खून जांच और परामर्श जैसी सुविधाएं मुफ्त प्रदान की गईं। / Image provided

स्वास्थ्य शिविर के दूसरे दिन लोग अपनी लैब टेस्ट की रिपोर्ट लेने के लिए आए। तब उन्हें पेशेवर चिकित्सकों की टीम ने व्यक्तिगत रूप से कंसलटेंसी प्रदान की। कंसलटेशन देने वाले डॉक्टरों में प्राइमरी केयर के छह डॉक्टर - डॉ अनीता गंगर, डॉ आशीष टोलिया, डॉ बिपिन तुरखिया, डॉ पूजा मेहता, डॉ स्नेहा सेठ और डॉ विपुल शाह शामिल थे। 

इनके अलावा विशेष रोगों के परामर्श के लिए एलर्जिस्ट डॉ दीपा सेठ, गैस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ दीपक मर्चेंट, पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ किंजल सेठ, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ महेश शाह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशील जैन व डॉ तन्वी शाह, दंत चिकित्सक डॉ यश मेहता और फिजिकल थेरेपिस्ट रेणुका जैन व श्रद्धा जैन उपलब्ध रहे। 

स्वास्थ्य मेले में एनआईएच ऑल ऑफ अस प्रोग्राम की टीम और मैरी सेंटर के विशेषज्ञों का पूरा सहयोग रहा। ऑल ऑफ अस प्रोग्राम का उद्देश्य एक मिलियन से अधिक लोगों को एडवांस पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर सुविधाएं प्रदान करना है। इस अभियान में JSMW और मैरी सेंटर का अहम योगदान रहा है। 

JSMW के बारे में बताएं तो यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना मार्च 1980 में सिल्वर स्प्रिंग, मैरीलैंड में हुई थी। यह संगठन समृद्ध जैन विरासत को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने और जैन सिद्धांतों के विस्तार के लिए समर्पित है। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related