ADVERTISEMENTs

JAINA कन्वेंशन में एकता और शांति का संदेश, तारीखों का ऐलान

इस साल आयोजन की थीम यूनिटी इन डायवर्सिटी : ए पाथ टु पीस है जो विविधता में एकता और शांति का संदेश देती है।

सम्मेलन में 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। /


उत्तरी अमेरिका में जैन समुदाय के सबसे बड़े संगठन फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन इन नॉर्थ अमेरिका (JAINA) के साल 2025 के Convention की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह आयोजन 3 से 6 जुलाई तक शिकागो, इलिनॉय के शॉम्बर्ग में होगा। 

इस साल आयोजन की थीम यूनिटी इन डायवर्सिटी : ए पाथ टु पीस है जो विविधता में एकता और शांति का संदेश देती है। ये कार्यक्रम जैन सोसायटी ऑफ मेट्रोपोलिटन शिकागो (JSMC) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 

ये भी देखें- न्यू जर्सी के अक्षरधाम में भक्ति-संगीत और उल्लास का संगम

उत्तरी अमेरिका की 72 जैन संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था जैना के पहले वाइस प्रेसिडेंट और कन्वेशन के कन्वीनर अतुल शाह ने बताया कि सम्मेलन में 5000 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। सह संयोजक विपुल शाह और जिग्नेश जैन के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही 4500 से करीब लोगों ने पंजीकरण करा लिया है। 

चार दिवसीय सम्मेलन में धार्मिक प्रवचनों, इंटरएक्टिव वर्कशॉप और मोटिवेशनल स्पीकर्स के संबोधनों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस दौरान फोर्स मोटर्स व जय हिंद इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अभय फिरोदिया, अक्षरधाम के डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी और दुनिया की पहली आर्मलेस पायलट जेसिका कॉक्स और सागर सेठ जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

इनके अलावा अहिंसा विश्व भारती के डॉ. लोकेश मुनि, राजकोट स्थित पीस ऑफ माइंड फाउंडेशन की श्रुतप्रज्ञा, बेलूर कर्नाटक के डॉ. देवेंद्र कीर्ति भट्टारक स्वामी और वीरायतन की साध्वी शिलापी व संघमित्रा भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। समणी प्रतिभा प्रज्ञा, पुण्य प्रज्ञा, आर्जव प्रज्ञा  और समणी स्वाति प्रज्ञा भी सम्मेलन में विशेष रूप से शामिल होंगी।

सम्मेलन के दौरान विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जहां जैन धर्म के साहित्य, कला और विरासत से जुड़ी वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। एक मार्केटप्लेस भी होगा जहां जैन जीवनशैली से संबंधित वस्तुएं उपलब्ध होंगी। 

सम्मेलन में जैन मैट्रिमोनियल गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी जिससे युवा आपस में जुड़ सकें और संभावित जीवनसाथियों से मुलाकात कर सकें।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related