भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच लगातार मजबूत होती साझेदारी और वैश्विक हालात पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इटली के फिउग्गी में सेक्रेटरी ब्लिंकन से मुलाकात हुई। उनसे मिलना हमेशा अच्छा रहा है। इस दौरान वैश्विक परिस्थितियों और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई।
जयशंकर जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेने के लिए इटली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इसी दौरान उनकी और सेक्रेटरी ब्लिंकन की मुलाकात हुई।
Always good to meet @SecBlinken, this time in Fiuggi, Italy.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 26, 2024
Discussed the state of the world and India-US partnership, which continues to move forward.
pic.twitter.com/F1r7IfaFdI
जयशंकर ने एक दिन पहले यूके, फ्रांस, यूक्रेन, जापान, कोरिया सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की थी और अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास में सहयोग को गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की थी।
इससे पहले जयशंकर ने 1 अक्टूबर को वॉशिंगटन में ब्लिंकन से मुलाकात की थी। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने चर्चा हुई।
बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच क्रिटिकल व एमर्जिंग टेक्नोलोजी पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। वैश्विक क्लाइमेट क्राइसिस के समाधान के तहत क्लीन एनर्जी में संबंधों को विस्तार देने की योजनाओं पर भी मंथन किया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login