ADVERTISEMENTs

इटली में मिले भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री, साझेदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इटली के फिउग्गी में सेक्रेटरी ब्लिंकन से मुलाकात हुई। उनसे मिलना हमेशा अच्छा रहा है।

इटली में जी7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर जयशंकर और ब्लिंकन की ये मुलाकात हुई। / X @DrSJaishankar

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच लगातार मजबूत होती साझेदारी और वैश्विक हालात पर चर्चा हुई। 

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इटली के फिउग्गी में सेक्रेटरी ब्लिंकन से मुलाकात हुई। उनसे मिलना हमेशा अच्छा रहा है। इस दौरान वैश्विक परिस्थितियों और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई। 

जयशंकर जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेने के लिए इटली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इसी दौरान उनकी और सेक्रेटरी ब्लिंकन की मुलाकात हुई। 



जयशंकर ने एक दिन पहले यूके, फ्रांस, यूक्रेन, जापान, कोरिया सहित कई देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की थी और अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास में सहयोग को गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की थी। 

इससे पहले जयशंकर ने 1 अक्टूबर को वॉशिंगटन में ब्लिंकन से मुलाकात की थी। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा क्षेत्रीय एवं वैश्विक चुनौतियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने चर्चा हुई। 

बयान में बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच क्रिटिकल व एमर्जिंग टेक्नोलोजी पर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।  वैश्विक क्लाइमेट क्राइसिस के समाधान के तहत क्लीन एनर्जी में संबंधों को विस्तार देने की योजनाओं पर भी मंथन किया गया। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related