संयुक्त राष्ट्र ने साल 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए अपने वीडियोज़ की लिस्ट तैयार की है। गौर करने की बात ये है कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का दिया गया भाषण इस लिस्ट के टॉप 10 वीडियो में शामिल है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भाषण संयुक्त राष्ट्र महासभा के 7वें सत्र में तीन महीने पहले दिया था। इस दौरान 17 मिनट लंबे संबोधन की शुरुआत जयशंकर ने इंडिया के बजाय भारत की ओर से नमस्ते से की थी। इस दौरान उन्होंने उन देशों पर तंज कसा था, जो पहले दुनिया का एजेंडा तय किया करते थे।
अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा था कि कुछ देशों द्वारा एजेंडा तय करने और बाकी से उसका पालन करने की उम्मीद करने के दिन लद चुके हैं। अब उन्हें दूसरों की बातें भी सुननी होंगी। उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को आतंकवाद, अतिवाद और हिंसा से निपटने के मामलों में राजनीति की इजाजत नहीं देनी चाहिए। भौगोलिक अखंडता का सम्मान करना चाहिए किसी देश के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी का मामला चुनिंदा रूप से नहीं उठाया जा सकता।
We curated the top viewed UN videos of 2023. Watch them all here ⤵️https://t.co/B6UaGDLwNx pic.twitter.com/JFpSKilSFg
— UN News (@UN_News_Centre) December 31, 2023
जयशंकर के इस वक्तव्य को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का जवाब माना गया था, जिन्होंने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंटों पर आरोप मढ़ा था। यह बयान अमेरिका को भी आइना दिखाने की तरह था, जो अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले लोगों को किसी भी देश में घुसकर मारता रहा है।
बहरहाल, यूएन के टॉप यूट्यूब वीडियोज में जयशंकर के इस संबोधन को 315,225 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुरक्षा परिषद द्वारा गाजा को लेकर रूसी प्रस्ताव को खारिज करने का वीडियो है, जिसे 667 हजार से ज्यादा बार देखा गया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में इजराइली पीएम नेतन्याहू का भाषण दूसरे नंबर पर (558 हजार), सुरक्षा परिषद में चीन व यूएई की प्रेस कॉन्फ्रेंस तीसरे नंबर पर (582 हजार) हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login