अगर आप UAE या फिर USA की यात्रा कर रहे हैं तो बेस्ट प्लान का मजा काफी कम दाम में उठा सकते हैं। रिलायंस जियो ने नए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए हैं। नए प्लान कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जियो ने नए पैक पेश करके अपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग (IR) पेशकशों में सुधार किया है। इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी रेट में 60% से अधिक की कटौती की है।
दूरसंचार बाजार की अग्रणी कंपनी ने गुरुवार को 2,799 रुपये कीमत वाला सालाना आईआर प्लान भी लॉन्च किया है, जो 51 प्रमुख देशों में लागू है। अमेरिका में आईआर पैक की कीमत 1,555 रुपये, 2,555 रुपये और 3,455 रुपये है। जियो के बयान के अनुसार, जियो इन पैक पर 7 से 25 जीबी डेटा, 100 टेक्स्ट मैसेज और 250 मिनट तक वॉयस कॉल की पेशकश भी कर रहा है।
इनकमिंग कॉल में वीओवाईफाई (वॉयस ओवर वाईफाई) कॉलिंग शामिल है। यूएस पैक मेक्सिको और यूएस वर्जिन आइलैंड्स में भी मान्य है।
यूएई के लिए जियो के नए आईआर पैक की कीमत 898 रुपये, 1,598 रुपये और 2,998 रुपये है, जिसमें 7/14/21 दिन की वैलिडिटी टाइम है। एयरटेल इन प्लान्स में 1 जीबी से 7 जीबी डेटा के साथ 100 टेक्स्ट मैसेज और अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस मैसेज ऑफर कर रही है। इन प्लान्स में आईआर प्लान्स पर कई इनकमिंग /आउटगोइंग वॉयस मिनट्स दिए गए हैं।
जियो का बेस इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी पैक (1 दिन की वैलिडिटी के साथ) अब 195 रुपये की एमआरपी (पहले के 499 रुपये एमआरपी से लगभग 61% कम) से शुरू होता है। इसमें 250 एमबी डेटा, 100 वॉयस मिनट और 100 टेक्स्ट मैसेज शामिल हैं। जियो की इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सेवा एयरोमोबाइल एयरक्राफ्ट रोमिंग नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है जो विमान के जमीन से 20,000 फीट ऊपर होने के बाद सैटेलाइट सिस्टम का उपयोग करता है। यह सेवा 22 साझेदार एयरलाइनों पर उपलब्ध है।
कंपनी ने ग्लोबल रोमिंग ऑफर ऐसे समय में शुरू किया है जब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के नवंबर 2023 के नवीनतम हवाई यात्रा आंकड़ों ने संकेत दिया है कि ग्लोबल हवाई यात्रा कोविड महामारी के पहले के स्तर के 99% तक करीब पहुंच गई है।
पिछले महीने, वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने मालदीव को उन देशों की सूची में शामिल किया था, जहां टेल्को अपने वैश्विक रोमिंग प्लान के साथ मोबाइल डेटा और वॉयस कॉल प्रदान करता है। कंपनी ने 2,999 रुपये का 'मालदीव प्लान' 10 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया था, जिसमें 100 मिनट (आउटगोइंग/इनकमिंग कॉल), 5 जीबी डेटा और मुफ्त इनकमिंग टेक्स्ट मैसेज की सुविधा दी गई थी।
दिसंबर 2022 में, भारती एयरटेल ने अपना वर्ल्डपास आईआर पैक लॉन्च किया था जो 184 देशों में ग्लोबल रोमिंग की सुविधा देता है। हाल ही में एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा था कि एयरटेल की ग्लोबल रोमिंग सर्विसेज को मजबूत करने से कंपनी के एआरपीयू में बढ़ोतरी हुई है। जियो ने अपनी तरफ से फ्री इन-फ्लाइट बेनिफिट्स के साथ नए वॉयस और डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। ये आईआर प्लान 10-30 दिनों की वैधता के साथ 2499 रुपये, 3999 रुपये, 4999 रुपये और 5999 रुपये में आते हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login