ADVERTISEMENTs

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के इस लॉ कॉलेज में दाखिलों की होड़ लगी, हैरिस से जुड़ी है वजह

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में आवेदकों की संख्या में 64 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। 

हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव में अपने कानूनी करियर को भी प्रचार का केंद्र बिंदु बनाया है। / REUTERS/Evelyn Hockstein/File

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार अपने आखिरी दौर में है। डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर के आसार हैं। चुनावी कश्मकश के बीच  सैन फ्रांसिस्को में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ द लॉ में दाखिला लेने के लिए छात्रों में होड़ लग गई है। ये वही कॉलेज है, जहां से हैरिस ने पढ़ाई की है। 

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में आवेदकों की संख्या में 64 फीसदी का इजाफा देखा गया है। स्कूल को अब तक 633 आवेदन मिले हैं जबकि पिछले साल इस अवधि में 385 आवेदन आए थे। लॉ स्कूल के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल दाखिला आवेदनों में 64 फीसदी का इजाफा पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। 

लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल अमेरिकन बार एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त अमेरिका के सभी लॉ स्कूलों में दाखिलों के लिए सेंट्रलाइज्ड सिस्टम मेनटेन करती है। लॉ के डीन डेविड फैगमैन ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को के यूसी लॉ की इस साल बहुत ज्यादा डिमांड है। यहां एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र इसकी एक वजह हैरिस को भी बता रहे हैं। 

ऐसा नहीं है कि यूसी लॉ सैन फ्रांसिस्को में इसी साल दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों की संख्या में इजाफा देखा गया है। 2020 में जब कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था, उस दौरान दाखिला आवेदनों में 33 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। 

बता दें कि कमला हैरिस ने 1989 में इसी स्कूल से ग्रेजुएशन किया था। उस वक्त इसे कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का हेस्टिंग्स कॉलेज ऑफ लॉ कहा जाता था। यूसी लॉ सैन फ्रांसिस्को की वेबसाइट के होमपेज पर कमला हैरिस की एक बड़ी सी तस्वीर लगी है और लेख लगा है, जिसका टाइटल - 'कमला हैरिस के लॉ स्कूल के बारे में 10 चीजें जो आप नहीं जानते' है। 

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने कानूनी करियर को अपने अभियान का केंद्र बिंदु बनाया है। उन्होंने विस्तार से बताया है कि किस तरह उन्होंने एक लोकल प्रॉसिक्यूटर से कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल, उसके बाद अमेरिकी सीनेटर और अब वाइस प्रेसिडेंट तक का सफर तय किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related