ADVERTISEMENTs

कमला हैरिस Vs डोनाल्ड ट्रम्पः राष्ट्रपति चुनाव की ये अहम तारीखें जान लीजिए

रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रेट्स की सियासी जंग में 5 नवंबर को चुनाव से पहले और बाद में कई तारीखें अहम हैं, इनके बारे में जान लीजिए।

राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला अब कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रम्प होगा / Images : X @KamalaHarris / @TeamTrump

अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला अब कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रम्प होगा, इसमें कोई शक नहीं रह गया है। रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रेट्स की इस सियासी जंग में 5 नवंबर को चुनाव से पहले और बाद में कौन-कौन सी तारीखें अहम हैं, आइए बताते हैं।

- 5 अगस्त: डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार नॉमिनेट करने के लिए वर्चुअल वोटिंग का आखिरी दिन। कमला हैरिस पहले ही नामांकन हासिल करने के लिए पर्याप्त डेलीगेट वोट हासिल कर चुकी हैं।

- 6 अगस्त: कमला हैरिस फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया में रैली करेंगी। यह रैली उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के साथ होनी है। हालांकि अभी तक उनके रनिंग मेट का ऐलान नहीं हुआ है। 

- 19-22 अगस्त : शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन होगा।

- सितंबर: बाइडेन और ट्रम्प ने 10 सितंबर को एबीसी न्यूज पर डिबेट करने वाले थे। चूंकि अब बाइडेन की जगह हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया है, इसलिए उनकी जगह वह ट्रम्स से डिबेट करेंगी। हालांकि ट्रम्प का कहना है कि डिबेट 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर होनी चाहिए। इसका मतलब ये है कि अभी तक दोनों के बीच कोई डिबेट फाइनल नहीं हुई है।

- 18 सितंबर: रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रम्प को मैनहट्टन हश मनी मामले में सजा सुनाई जाएगी। इसमें उन्हें एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए दिए गए पेमेंट के दस्तावेजों में हेरफेर का दोषी पाया गया है। 

- 5 नवंबर: अमेरिका में चुनाव होंगे।

- नवंबर में: चुनाव के परिणाम सामने आने में कई दिन लग सकते हैं, खासकर अगर मुकाबला करीबी होगा। मेल-इन बैलट इसकी एक वजह होगी।

- 6 जनवरी 2025: कांग्रेस के संयुक्त सत्र में उपराष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों का ऐलान करके नतीजों का औपचारिक ऐलान करेंगे।

दरअसल, 6 जनवरी 2021 को वोटों की गिनती से पहले, ट्रम्प ने वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस को कांग्रेस को बाइडेन की जीत पर मुहर लगाने से रोकने की कोशिश से इनकार के लिए लताड़ा था। उस दिन ट्रम्प समर्थकों ने काउंटिंग रुकवाने के लिए यूएस कैपिटल पर हमला बोल दिया था। इसके बाद अगले दिन बाइडेन की जीत को प्रमाणित किया गया था।

इसके बाद, कांग्रेस ने 2022 में इलेक्टोरल काउंट रिफॉर्म एंड प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन इम्प्रूवमेंट एक्ट पारित किया। इसमें प्रावधान है कि किसी राज्य के नतीजों को चुनौती देने पर विचार के लिए सदन और सीनेट के पांचवें हिस्से की मंजूरी जरूरी है। इससे पहले हर सदन से कोई एक सांसद भी ऐसी मांग कर सकता था।

- 20 जनवरी: चुनाव के विजेता राष्ट्रपति और वाइस प्रेसिडेंट उपाध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान करके आधिकारिक तौर पर शपथ दिलाई जाएगी। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related