l
वर्जीनिया स्टेट के सीनेटर कन्नन श्रीनिवासन को फ्रीडम वर्जीनिया की तरफ से साल 2025 के आर्थिक सुरक्षा सहयोगी (Economic Security Ally) नामित किया गया है।
यह सम्मान वर्जीनिया के लोगों की आर्थिक सुरक्षा और किफायत से जुड़े नीतिगत प्रयासों में अहम योगदान देने वाले जनप्रतिनिधि को प्रदान किया जाता है।
ये भी देखें - पेन स्टेट ने स्टूडेंट्स के चहेते दो भारतवंशी प्रोफेसरों को दिए ये खास अवॉर्ड
श्रीनिवासन ने इस सम्मान के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त हुए लिखा कि इस साल हमने हिडन चार्जेज पर प्रतिबंध लगाने और उपभोक्ताओं को उचित कीमत दिलवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। 2026 में भी इस दिशा में काम करते रहेंगे।
श्रीनिवासन ने सदन में उपभोक्ता संरक्षण के लिए SB1212 बिल का सपोर्ट किया है जिसमें वर्जीनिया कंज़्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में संशोधन के जरिए किसी भी अनिवार्य शुल्क या सरचार्ज को स्पष्ट करने का प्रावधान है। इसका उद्देश्य कीमतों में पारदर्शिता लाना है। दोनों सदनों में पारित होकर यह बिल गवर्नर के पास भेजा जा चुका है।
फ्रीडम वर्जीनिया के अफॉर्डेबिलिटी स्कोरकार्ड 2025 ने जनप्रतिनिधियों को उनके वोटिंग रिकॉर्ड और वर्जीनिया के लोगों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लाए गए प्रमुख विधेयकों में उनकी भूमिका के आधार पर आंका था। इन विधेयकों में स्वास्थ्य सेवा, सवेतन अवकाश, श्रमिक अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण, टैक्स, चाइल्ड केयर और हाउसिंग से जुड़े मसले शामिल थे।
फ्रीडम वर्जीनिया की को-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रैना हिक्स ने कहा कि इस साल वर्जीनिया में निष्पक्ष और सुलभ अर्थव्यवस्था कायम करने की दिशा में बहुत प्रगति हुई है। ट्रंप-मस्क प्रशासन की आर्थिक नीतियों से पैदा हुई अस्थिरता के बीच वर्जीनिया के लोगों को यह जानना जरूरी है कि उनके निर्वाचित जनप्रतिनिधि उनके लिए संघर्ष कर रहे हैं।
फ्रीडम वर्जीनिया के बारे में बताएं तो यह एक गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी संगठन है जिसका उद्देश्य ऐसी कॉमनवेल्थ का निर्माण करना है जहां सभी परिवारों को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने की आज़ादी हो।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login