वर्जीनिया के स्पेशल इलेक्शन में वर्जीनिया हाउस डेलीगेट कन्नन श्रीनिवासन ने करीबी मुकाबले में डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन जीत लिया है। 32वें जिले से सीनेट की सीट के लिए कन्नन का मुकाबला अब 7 जनवरी को एजुकेशन एक्टिविस्ट टूमय हार्डिंग से होगा।
यह सीट सुहास सुब्रमण्यम के अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुने जाने के बाद खाली हुई है। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यही तय करेगा कि स्टेट सीनेट को कौन पार्टी कंट्रोल करेगी। यहां इस वक्त डेमोक्रेट्स के 21 और रिपब्लिकंस के 19 सदस्य हैं।
यदि श्रीनिवासन चुनाव जीतते हैं तो चैंबर पर डेमोक्रेट्स का कब्जा बना रहेगा। लेकिन अगर वह हार जाते हैं तो सदन में दोनों पार्टी के सदस्यों की संख्या बराबर बराबर हो जाएगी। ऐसे में रिपब्लिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर विनसम सियर्स के पास टाई-ब्रेकिंग वोट होगा।
वर्जीनिया हाउस के लिए चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी आप्रवासी श्रीनिवासन ने चुनाव में हिस्सा लेने वाले 6,000 से अधिक मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ दिनों में जिले के लोगों के साथ जुड़ने के लिए बिताया गया हर पल मेरे लिए सौभाग्य और खुशी का पल रहा है। इसने हर पल मुझे एहसास दिलाया है कि हमारा समुदाय विविधता भरे लोगों, साझा मूल्यों और प्रगति के लिए गहरी प्रतिबद्धता से कितना जुड़ा है।
श्रीनिवासन ने कहा कि इस जीत से लोगों की सेवा करने का मेरा जुनून और संकल्प पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। राज्य सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत बनाए रखने के लिए आने वाले हफ्तों में हम और ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे। लोगों को ऐसा नेता चाहिए जो समुदाय की चिंताओं को सुनें, परिणाम दे सके और वर्जीनिया को आगे बढ़ाने में भूमिका निभा सके।
सुहास सुब्रमण्यम ने भी एक्स पर जीत की बधाई देते हुए कहा कि बधाई हो कन्नन! उन सभी लोगों को भी धन्यवाद जिन्होंने इस रेस के लिए कदम बढ़ाए। अब मुझे 7 जनवरी का इंतजार है। मुझे पूरी उम्मीद है ये सीट डेमोक्रेट्स के खाते में ही जाएगी।
श्रीनिवासन ने अपने प्रचार अभियान के दौरान प्रजनन अधिकारों, स्वास्थ्य देखभाल, बंदूक सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों पर फोकस किया है और ट्रंप-युग के चरमपंथ का मुकाबला करने का आह्वान किया है। उन्हें कांग्रेसवुमन अबीगैल स्पैनबर्गर और हाउस स्पीकर डॉन स्कॉट सहित प्रमुख हस्तियों का समर्थन प्राप्त है।
Thank you to the nearly 6,000 voters for the record turnout yesterday and to the Loudoun Democratic Committee for making it all possible. Onward to January 7th. pic.twitter.com/gBo7g2M6Qd
— Delegate Kannan Srinivasan (@Kannanforva) November 17, 2024
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login