ADVERTISEMENTs

काश पटेल को नेशनल पुलिस एसोसिएशन का समर्थन, कहा- FBI को ऐसे ही लीडर की जरूरत

एसोसिएशन ने काश पटेल की नियुक्ति को एफबीआई में जनता का भरोसा कायम करने के लिहाज से महत्वपूर्ण पल करार दिया।

निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने काश पटेल को एफबीआई निदेशक बनाने का ऐलान किया है। / Image- National Police Association

नेशनल पुलिस एसोसिएशन (एनपीए) ने एफबीआई निदेशक पद के लिए काश पटेल के नामांकन का समर्थन किया है। एसोसिएशन ने कानून प्रवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सेवा में काश पटेल के व्यापक अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

एनपीए ने एक बयान में काश पटेल की लीडरशिप और कानून प्रवर्तन एजेंसियों व जनता के बीच विश्वास मजबूत करने की उनकी क्षमताओं पर जोर दिया। एनपीए ने कहा कि काश पटेल का सर्विस रिकॉर्ड कानून का शासन बनाए रखने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है।

काश पटेल ने कई क्षेत्रों में कार्य किया है। फेडरल प्रॉसिक्यूटर के रूप में उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और हिंसक अपराधों को टारगेट किया। जॉइंट स्पेशल ऑपरेशन कमांड के लीगल लायजन के रूप में उन्होंने केंद्र, राज्य और लोकल एजेंसियों के साथ बड़े स्तर के अभियानों में योगदान दिया है। 

वह हाउस इंटेलिजेंस कमिटी के सीनियर काउंसल भी रहे हैं। इस भूमिका में उन्होंने संस्थागत अखंडता की पैरोकारी की, मिसकंडक्ट को उजागर किया और कानून प्रवर्तन पेशेवरों का सम्मान अर्जित किया। पटेल ने कार्यवाहक रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी कार्य किया है। 

एनपीए ने अपने बयान में कहा कि एफबीआई में किसी प्रभावी लीडरशिप वाले शख्स का आना जनता के विश्वास और एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए महत्वपूर्ण है। पटेल को आतंकवाद से निपटने, खुफिया अभियानों और परिचालन चुनौतियों से निपटने का अनुभव है। 

एसोसिएशन ने काश पटेल की संभावित नियुक्ति को कानून व्यवस्था कायम करने के लिहाज से एक महत्वपूर्ण क्षण करार दिया। उसका कहना था कि उनकी नियुक्ति से एफबीआई में जनता का विश्वास फिर से बहाल हो सकेगा और पूरे देश में पुलिस बलों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related