44 साल के कश्यप प्रमोद विनोद पटेल (काश पटेल) ने 21 फरवरी को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर पद की शपथ ली। यह अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित और ताकतवर जांच एजेंसी है। काश पटेल पहले भारतीय-अमेरिकी और पहले हिंदू हैं जो इसके प्रमुख बने हैं।
अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। अपने परिवार, करीबी दोस्तों और ट्रम्प प्रशासन के ऊंचे ओहदों पर बैठे अफसरों की मौजूदगी में पटेल ने ईजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग के ऐतिहासिक इंडियन ट्रीटी रूम में श्रीमद्भगवद्गीता (गीता) पर बायां हाथ रखकर शपथ ली।
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद काश पटेल ने कहा, 'मैं अकेला यहां तक नहीं पहुंचा हूं। मेरे परिवार, मेरे दोस्तों की वजह से मैं यहां हूं। आप सब यहां इस कमरे में इसलिए हैं क्योंकि आपने इसे मुमकिन किया। मेरी बहन निशा और मेरे भतीजे एरियन लंदन से सिर्फ इस मौके पर यहां आए हैं। मेरी खूबसूरत गर्लफ्रेंड एलेक्सिस भी यहां हैं। मेरी आंटी-अंकल भी यहां हैं। वो देशभर से यहां आए हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अमेरिकन ड्रीम जी रहा हूँ। और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकन ड्रीम खत्म हो गई है, वो बस यहां देख लें। आप एक पहली पीढ़ी के भारतीय बच्चे से बात कर रहे हैं जो भगवान की धरती पर सबसे महान राष्ट्र के कानून प्रवर्तन समुदाय का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता। इसके बाद उन्होंने FBI में अपनी कार्यशैली की झलक भी दिखाई।
कमरे में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा, 'मैं आपसे ये वादा करता हूं कि FBI के अंदर और बाहर जवाबदेही होगी। हम इसे इस हफ्ते के आखिर से कानूनी निगरानी के जरिये करेंगे।' कमरे में सीनेटर टॉमी टुबर्विल, सीनेटर टैड क्रूज, कांग्रेस सदस्य जिम जॉर्डन, स्पेशल मिशन के दूत रिचर्ड ग्रेनेल और एनएससी काउंटरटेररिज्म के सीनियर डायरेक्टर सेबेस्टियन गोर्का भी मौजूद थे।
जल्द ही उन्होंने मीडिया पर पलटवार किया, जो पिछले कई सालों से उनके खिलाफ लिख रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मीडिया यहां है। अगर आपका कोई निशाना है, तो वो निशाना यहीं है। आपने मेरे बारे में जो कुछ भी लिखा है, वो झूठा, दुर्भावनापूर्ण, मानहानिकारक और बदनामी वाला है। आगे बढ़ते रहिए, लाते रहिए, लेकिन FBI के कर्मचारियों को इससे दूर रखिए। वो बेहतर के हकदार हैं।' उनकी बात सुनकर कमरे में तालियां बज उठीं।
पटेल ने कहा कि सभी अमेरिकियों के लिए न्याय की एक ही व्यवस्था है, और जवाबदेही होगी। उन्होंने कहा, 'पिछले साल एक लाख लोगों के साथ बलात्कार हुआ। सीसीपी के फेंटेनाइल ओवरडोज और हेरोइन से एक लाख लोगों की मौत हुई। 17,000 हत्याएं हुईं। हिंसक अपराध नियंत्रण से बाहर हैं। हम ऐसा अमेरिका नहीं चाहते जहां ये सब मंजूर हो। जहां हर 30 मिनट में किसी की मौत हो। जहां हर सात मिनट में कोई ओवरडोज ले। जहां हर छह मिनट में किसी के साथ बलात्कार हो। इसे जारी नहीं रहने दिया जा सकता। और इसे जारी नहीं रहने दिया जाएगा।'
उन्होंने कानून तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, 'हमारा राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन महत्वपूर्ण है। जो कोई भी हमारे जीवन के तरीके और यहां या विदेश में हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाना चाहता है, उसे न्याय विभाग और FBI के कोप का सामना करना होगा। अगर आप इस देश के किसी कोने या इस ग्रह के किसी कोने में छिपना चाहते हैं, तो हम दुनिया की सबसे बड़ी तलाशी अभियान चलाएंगे और आपको ढूंढ़ लेंगे। हम आपका भविष्य तय करेंगे, आप नहीं।'
पटेल ने कहा, 'हम संविधान का पालन करेंगे। हम खुद को संविधान के अनुसार चलाएंगे। FBI के जवानों, मेरा साथ तुम्हारे साथ है, क्योंकि आप अमेरिकी लोगों का साथ देते हो। आपको भी उसी उच्च स्तर पर रखा जाएगा। उस मानक से कोई भी विचलन FBI में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। FBI के लोग, जो हमें सुरक्षित रखते हैं, बेहतर के हकदार हैं। उन्हें हमारे नेतृत्व और आपके समर्थन से वह सब मिलेगा।'
FBI डायरेक्टर के रूप में अपने पहले आधिकारिक दिन पर, पटेल ने वॉल ऑफ ऑनर पर जाकर सम्मान दिया। FBI के उन बहादुर सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अमेरिकी लोगों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login