ADVERTISEMENTs

भारत का पहला सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च को तैयार, जानें इसकी खासियतें

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 7 मार्च को तिरुवनंतपुरम में पहले सरकारी ओटटीटी प्लेटफॉर्म सीस्पेस को लॉन्च करेंगे। यह पे पर व्यू और ओपन रेवेन्यू शेयरिंग सिस्टम पर आधारित होगा।

केरल सरकार के पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम सीस्पेस रखा गया है। / Image: unsplash.com

भारत को अब अपना सरकारी ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म मिलने जा रहा है। इसका नाम सीस्पेस (CSpace) होगा। इसे केरल सरकार ने तैयार किया है। माना जा रहा है कि इससे भारतीय डिजिटल एंटरटेनमेंट मार्केट में बड़ा बदलाव आ सकता है। 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन 7 मार्च को तिरुवनंतपुरम में पहले सरकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म सीस्पेस को लॉन्च करेंगे। यह पे पर व्यू और ओपन रेवेन्यू शेयरिंग सिस्टम पर आधारित होगा। दर्शकों को फुल लेंथ फीचर फिल्म देखने के लिए 75 रुपये चुकाने होंगे। छोटी अवधि का कंटेंट देखने की फीस कम होगी। दर्शकों को एक बार परचेज करने के बाद तीन महीने तक कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी। 

एक यूजर आइडी से तीन डिवाइस पर सीस्पेस को देखा जा सकेगा। इसका एप प्लेस्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध होगा। यूजर के लिए एक बार किसी कंटेंट को देखने के 72 घंटे बाद तक उपलब्ध रहेगा। इस ओटीटी को दर्शकों को सिनेमाई अनुभव प्रदान करने और फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। 

सीस्पेस की निगरानी का जिम्मा केरल सरकार के संस्कृति विभाग और केरल राज्य फिल्म विकास निगम (KSFDC) को सौंपा गया है। इसके पैनल में केरल राज्य की 60 प्रमुख हस्तियां शामिल हैं, जिनमें बेंजामिन, संतोष सिवन, ओवी ऊषा, श्यामाप्रसाद, जिओ बेबी और सनी जोसेफ प्रमुख हैं। 

 सीस्पेस की लॉन्चिंग ऐसे समय हो रही है, जब भारत में ओटीटी बाजार तेजी से बढ़ रहा है और नया रूप ले रहा है। देश में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन कंटेंट देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केरल पहला सरकारी ओटीटी लॉन्च करके न सिर्फ डिजिटल बदलाव का गवाह बनने जा रहा है बल्कि अन्य राज्यों के लिए एक मानक भी बन गया है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related