भारतीय डायस्पोरा के युवा सदस्यों को देश की प्राचीन कला, संस्कृति एवं परंपराओं से परिचित कराने के लिए विदेश मंत्रालय की तरफ से 'भारत को जानें' कार्यक्रम (केआईपी) का आयोजन किया जा रहा है। इसके आगामी संस्करणों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
बताया गया है कि भारत को जानें अभियान का 80वां संस्करण 29 दिसंबर 2024 से लेकर 17 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 81वां संस्करण 2 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा।
भारत को जानें अभियान में 21 से 35 उम्र के युवा हिस्सा ले सकते हैं। इसका उद्देश्य उन्हें भारत की समकालीन कला, संस्कृति, परंपराओं की जानकारी देते हुए अभिनव विकास का हिस्सा बनाना है।
इस दौरान प्रतिभागियों को भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, तकनीकी प्रगति और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही पहल को भी करीब से जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के कई खर्चों को भारत सरकार द्वारा कवर किया जाएगा।
भारत को जानें अभियान के 80वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए आवेदन 5 दिसंबर तक दिए जा सकेंगे जबकि 81वें संस्करण के लिए आवेदन की समय सीमा 9 दिसंबर है। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने हाल ही में इस संबंध में जानकारी शेयर की है। अधिक जानकारी के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि ये अभियान ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है, जब 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 8 से 10 जनवरी 2025 तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित किया जाना है। इस सम्मेलन का विषय है- "विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान"।
Announcement of 80th and 81st Edition of Know India Programme (KIP)
— India in Canada (@HCI_Ottawa) November 19, 2024
Applications are invited from Indian Diaspora Youth Members (excluding non-resident Indians) in the age group of 21-35 years for participation in the 80th and 81st edition of KIP.
80th edition of KIP: 29… pic.twitter.com/AXVPnCBooX
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login