कोहिनूर बैंक्वेट (Kohinoor Banquets) ने 11 अप्रैल को इलिनोइस के 4400 ऑक्टोन स्ट्रीट पर धमाकेदार ओपनिंग की। स्थानीय लोगों, स्थानीय नेताओं और परिवारों ने इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। स्कोकी के रहने वालों और आस-पास के इलाकों के लोगों की भारी भीड़ जमा थी। ये नया बैंक्वेट हॉल शादियों, ग्रेजुएशन पार्टियों, बर्थडे सेलिब्रेशन्स और दूसरे बड़े इवेंट्स के लिए बनाया गया है।
अब्दुल अजीज ने इस बैंक्वेट हॉल को बनाया है, जो एक पुराने कॉरपोरेट बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर है। इसे समय के साथ बदलकर एक मॉडर्न इवेंट स्पेस बनाया गया है, जहां 275 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
इवेंट के होस्ट अशफाक शरीफ ने बताया, 'यह सफर लंबा रहा। अजीज के सपने और जनरल कॉन्ट्रैक्टर शोएब आफताब की मेहनत से एक साधारण ऑफिस फ्लोर को यह खूबसूरत वेन्यू बनाया गया है। यह स्कॉकी और आसपास के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगा।'
स्कॉकी की नई मेयर एन टेनेस ने भी इस मौके पर कहा, 'इस खूबसूरत जगह की पहली रात पर यहां होना सम्मान की बात है। आपकी मेहनत साफ दिखती है। मैं आभारी हूं कि आपने स्कॉकी को चुना और इसे बनाने के लिए मेहनत की।'
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और काफी समय से इस इलाके में काम कर रहे इफ्तेखार शरीफ ने बैंक्वेट हॉल के फायदों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब स्थानीय परिवारों को अपने आयोजनों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शरीफ ने कहा, 'पहले हमें किसी इवेंट के लिए 35 से 45 मील दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये महज पांच मील दूर है।'
कोहिनूर बैंक्वेट्स का खुलना ऐसे समय में हुआ है जब स्कोकी में मध्यम आकार के, मॉडर्न इवेंट स्पेस की मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन उपलब्धता कम है। पास के होलीडे इन जैसे पुरानी जगहें अब लोगों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रही हैं। अजीज का नया बिजनेस इस कमी को पूरा करेगा। ये एक स्थानीय विकल्प है जो क्वालिटी, ध्यान से काम करने और समुदाय केंद्रित सेवा पर जोर देता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login