ADVERTISEMENTs

CTE में निवेश बढ़ाने, कौशल विकास और मजबूत अर्थव्यवस्था पर सांसद राजा कृष्णमूर्ति का जोर

ये आयोजन कांग्रेसमेन कृष्णमूर्ति की एक बड़ी मुहिम का हिस्सा है। वो इलिनॉय में CTE फंडिंग बढ़ाने के लिए ऐसी ही और भी मीटिंग्स कर चुके हैं। सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा, मिडिल क्लास की जिंदगी हर अमेरिकन के लिए होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी फील्ड में काम क्यों न करे।

सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने 26 नवंबर को यूनाइटेड टाउनशिप एरिया करियर सेंटर में एक गोलमेज चर्चा बुलाई। / X (@CongressmanRaja)

इलिनॉय से भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने 26 नवंबर को यूनाइटेड टाउनशिप एरिया करियर सेंटर में एक गोलमेज चर्चा बुलाई। इस संवाद का मकसद करियर और तकनीकी शिक्षा (CTE) में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की अहमियत को समझाना था। इस आयोजन में इलिनॉय के स्टेट और लोकल लीडर्स, यूनियनों के नुमाइंदे और शिक्षाविद भी शामिल हुए। सबने मिलकर इलिनॉय में तकनीकी शिक्षा के प्रोग्राम्स को बढ़ाने और स्टूडेंट्स और वर्कर्स के सामने आने वाली मुश्किलों पर बात की।

कांग्रेसमेन कृष्णमूर्ति ने कहा, मिडिल क्लास की जिंदगी हर अमेरिकन के लिए होनी चाहिए, चाहे वो किसी भी फील्ड में काम क्यों न करे। उन्होंने आगे कहा, जो लोग यूनाइटेड टाउनशिप एरिया करियर सेंटर जैसे इंस्टीट्यूशन में अपनी स्किल्स को निखारते हैं, उन्हें भी चार साल की डिग्री वालों जितनी ही मिडिल क्लास की जिंदगी जीने का मौका मिलना चाहिए।

बातचीत का मुख्य टॉपिक था CTE इंस्टीट्यूशन्स और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स के बीच साझेदारी को मजबूत करना। ताकि स्टूडेंट्स को मार्केट की जरूरत के हिसाब से स्किल्स मिल सकें। लोगों ने करियर ग्रोथ में आने वाली रुकावटों और स्किल्ड वर्कफोर्स के जरिये इलिनॉय की अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के तरीकों पर भी चर्चा की।

ये आयोजन कांग्रेसमेन कृष्णमूर्ति की एक बड़ी मुहिम का हिस्सा है। वो इलिनॉय में CTE फंडिंग बढ़ाने के लिए ऐसी ही और भी मीटिंग्स कर चुके हैं। वो इस तरह की पहलों के जबरदस्त समर्थक हैं। उन्होंने Strengthening Career and Technical Education for the 21st Century Act" नाम के एक बिल पर काम किया था। इससे CTE प्रोग्राम्स को हर साल 1.3 बिलियन US डॉलर फंडिंग की बढ़ोतरी की।

कृष्णमूर्ति ने कहा, 'क्वाड सिटीज और पूरे स्टेट में अच्छे CTE प्रोग्राम्स में निवेश करके और साथ ही निर्वाचित अधिकारियों, लेबर लीडर्स और शिक्षाविदों को मिलकर बातचीत करने का मौका देकर, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि फेडरल और स्टेट से फंडिंग मिलती रहे। इसके साथ ही इलिनॉय के लोगों को कामयाब होने का मौका मिले।'

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//