ADVERTISEMENTs

अमेरिका में इस कंपनी ने भारतीय मूल के गौरव गुप्ता को इसलिए दी ये अहम जिम्मेदारी

कुमार गौरव गुप्ता ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री और भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर से मास्टर की डिग्री हासिल की है। Verdantis ने भारतीय मूल के कुमार गौरव गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है।

Verdantis में शामिल होने से पहले कुमार गौरव गुप्ता कई अहम कारोबारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। / NIA

AI-संचालित डेटा समाधानों में अग्रणी न्यू जर्सी स्थित Verdantis ने भारतीय मूल के कुमार गौरव गुप्ता को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी के बयान के मुताबिक, कुमार को कंपनी की तरक्की को आगे बढ़ाने और दुनिया भर के ग्राहकों को बेहतरीन सेवा देने की जिम्मेदारी दी गई है। वे नए तरीकों से डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशन के लिए काम करेंगे जिससे कंपनी और भी ज्यादा सफल हो सके।

कुमार ने इस नई भूमिका के लिए अपनी उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि इस डेटा प्लेटफॉर्म और सेवाओं वाली कंपनी का नेतृत्व करने का यह मौका मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। खासकर इस समय जब डेटा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उदय हो रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि Verdantis अपने ग्राहकों को डेटा-संचालित ROI फैसले लेने में सक्षम बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा मैं Verdantis की टीम को मेरे ऊपर जताए गए उनके विश्वास के लिए आभारी हूं।

इस कंपनी में शामिल होने से पहले कुमार गौरव गुप्ता कई अहम कारोबारी भूमिकाएं निभा चुके हैं। इनमें SAP Concur में भारतीय उपमहाद्वीप के लिए वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर की भूमिका शामिल है। इसके अलावा, उन्हें एक बिजनेस कंसल्टेंट के तौर पर भी काम करने का अनुभव है। जहां उन्होंने ग्राहकों को उनकी रणनीतिक प्राथमिकताओं पर सलाह देने का काम किया है। कुमार ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री और भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर से मास्टर की डिग्री हासिल की है।

अपनी नई भूमिका में कुमार Verdantis की रणनीतिक दिशा को आकार देने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और दुनिया भर के ग्राहकों को अत्याधुनिक डेटा प्रबंधन समाधान देने में कंपनी की लगातार कामयाबी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Verdantis डेटा से जुड़े काम करने के तरीके में सबसे आगे है। कंपनी अलग-अलग तरह के बिजनेस को सही और आसानी से मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल करने में मदद करती है, जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सकें। Verdantis डेटा को सही ढंग से जोड़ने, बेहतर बनाने पर ध्यान देता है। इससे बिजनेस अपने काम करने का तरीका सुधार सकते हैं, सही फैसले ले सकते हैं और अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।

 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related