लॉस एंजिलिस सिटी काउंसिल की सदस्य नित्या रमन दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुई हैं। इस महीने की शुरुआत में हुई वोटिंग में नित्या को 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले।
भारत के केरला में जन्मी नित्या का लॉस एंजिलिस की डिस्ट्रिक्ट 4 सिटी काउंसिल सीट के चुनाव में डिप्टी सिटी अटॉर्नी ईथन वीवर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर लेवॉन लेव बैरोनियन से मुकाबला था।
Please know how grateful I am for everything you gave us over this last year, and how incredibly energized I am to keep working with all of you for another four.
— Nithya Raman (@nithyavraman) March 15, 2024
From the bottom of my heart: thank you.
चुनाव परिणामों में नित्या को 34 हजार से अधिक वोट हासिल हुए, जो कुल वोटों का 50.6 प्रतिशत है। इतने अधिक वोटों की बदौलत उन्हें रनऑफ में उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ी। चुनाव में वीवर को 38.6 प्रतिशत और बैरोनियन को 10.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए।
चुनाव में जीत हासिल करने के बाद नित्या ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आपने पिछले एक साल में जो कुछ भी मुझे प्रदान किया है, उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। अब आपने मुझे दूसरे कार्यकाल का मौका देकर अभिभूत कर दिया है। इसके लिए मैं अपने दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद करती हूं।
इससे पहले वीवर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि चुनावी अभियान में मुझे जीत हासिल नहीं हुई, इसका मुझे दुख है। हालांकि चुनाव लड़ने के फैसले पर मुझे कोई पछतावा नहीं है।
नित्या ने दावा किया था कि 5 मार्च को मतदान के दिन उनके प्रचार अभियान को बुरी तरह टारगेट किया गया था। उनका कहना था कि उन्हें निशाना बनाने के लिए इतना पीएसी खर्च किया गया, जितना पहले कभी नहीं किया गया था।
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने के लिए कॉरपोरेट लैंडलॉर्ड्स और पुलिस यूनियन की तरफ से लाखों डॉलर की रकम खर्च करके अभियान चलाया गया था। उन्हें लग रहा था कि ऐसा करके वो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login