ADVERTISEMENTs

भारतीय-अमेरिकियों की वीजा समस्याओं का होगा समाधान, स्पेशल इमिग्रेशन वेबिनार 2 दिसंबर को

ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा फाउंडेशन के इस वेबिनार के लिए इच्छुक लोग पहले ही सवाल भेज सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

वेबिनार में भारतीय महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष भी सम्मानित अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। / x @RakeshMalhotra

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों की वीजा और कॉन्सुलर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा फाउंडेशन की तरफ से 2 दिसंबर को विशेष ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। 

Issues & Challenges for the Indian Diaspora: Navigating Visa and Consular Matters in the United States नामक वेबिनार में  भारतीय समुदाय की वीजा नीतियों, आव्रजन प्रक्रियाओं और कांसुलर मामलों संबंधी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। 

वेबिनार की मुख्य वक्ता चर्चित इमिग्रेशन वकील मैरी कैनेडी और सम्मानित अतिथि शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूत सोमनाथ घोष होंगे जो राजनयिक दृष्टिकोण से अहम जानकारियां प्रदान करेंगे। परिचर्चा का संचालन ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा फाउंडेशन के महासचिव अभिनव रैना करेंगे। संगठन के प्रेसिडेंट राकेश मल्होत्रा उद्घाटन भाषण देंगे।

वेबिनार के एजेंडे में अमेरिकी वीजा प्रतिबंध, आव्रजन नीति में बदलाव, एच-1बी वीजा की सीमाओं से संबंधित चुनौतियां और संभावित एच-4 कार्य प्रतिबंध सुधार जैसे प्रमुख विषय शामिल होंगे। इस दौरान लोगों की कांसुलर और कानूनी समस्याओं के समाधान में भारतीय प्रवासियों की मदद भी की जाएगी।

फाउंडेशन ने कहा है कि वेबिनार में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग अपने सवालों को पहले ही भेज सकते हैं। ये सवाल वीजा,एच-1बी, एच4, ग्रीन कार्ड और आई-140 प्रोसेसिंग जैसे मसलों के बारे में हो सकते हैं। वेबिनार में हिस्सा लेने के लिए https://tinyurl.com/2ybvts5x पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। 



Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related