ADVERTISEMENTs

लंदन की स्कॉच व्हिस्की कंपनी ने निशात गुप्ते को बनाया CEO, ये जिम्मेदारियां सौंपीं

निशात गुप्ते Betty Buzz और Betty Booze के फाउंडिंग CEO रहे हैं।

निशात गुप्ते के पास बेवरेज इंडस्ट्री में काम करने का व्यापक अनुभव है। / courtesy image

लंदन की स्कॉच व्हिस्की निर्माता कंपनी Compass Box ने निशात गुप्ते को अपना नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। गुप्ते मॉरिस डॉयल की जगह लेंगे और कंपनी की स्ट्रैटेजी, ऑपरेशन्स और मार्केट एक्सपेंशन की कमान संभालेंगे।  

निशात गुप्ते के पास बेवरेज इंडस्ट्री में काम करने का व्यापक अनुभव है। वह Betty Buzz और Betty Booze के फाउंडिंग CEO रहे हैं। उन्होंने इस ब्रांड को शुरुआत करने से लेकर मल्टी मिलियन डॉलर बिजनेस बनाया जिसका डिस्ट्रीब्यूशन अमेरिका, कनाडा और यूके तक है।  

उन्होंने क्रेडिट सुइस में यूरोपियन लग्ज़री एंड अल्कोहोलिक बेवरेज इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का भी नेतृत्व कियाहै। इस दौरान उन्होंने एविएशन जिन को डिएजियो को बेचने की प्रक्रिया को मैनेज किया।  

निशात गुप्ते ने कहा कि मैं कंपास बॉक्स में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो सबसे यूनिक स्कॉच व्हिस्की बनाने के लिए अपने कैटेगरी डिफाइनिंग अप्रोच के लिए चर्चित है। मैं चेयरमैन नील एवरेट के साथ मिलकर काम करूंगा। यह कंपास बॉक्स की सिग्नेचर क्वालिटी और क्रिएटिविटी को विस्तार देने का शानदार अवसर होगा। 

चेयरमैन नील एवरेट ने कहा कि निशात का फाइनेंशियल व कमर्शियल और बेवरेज इंडस्ट्री का अनुभव, कंपास बॉक्स के इनोवेटिव डीएनए के अनुरूप है। हम ब्रांड को मार्केट में विस्तार देने, व्यावसायिक रूप से मजबूत बनाने और टॉप व्हिस्की डिलीवर करने का लक्ष्य रखते हैं।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related