ADVERTISEMENTs

भारत के बेंगलुरू में बनेगा एयरबस का ग्लोबल सिमुलेशन सेंटर, जानें क्या होगा फायदा

इस सेंटर को फ्रांस, जर्मनी, यूके और स्पेन और यूरोप के अन्य देशों में एयरबस के विमानों की स्ट्रक्चरल सिमुलेशन गतिविधियों के लिए इंजीनियरिंग सपोर्ट बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है।

एयरबस ए320 का फ्लाइट सिमुलेटर / Image : Airbus handout

भारत का बेंगलुरू शहर देश का प्रीमियर एविएशन हब के अलावा अब वैश्विक विमानन कंपनी एयरबस के लिए सिम्युलेशन सेंटर भी बनने जा रहा है। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड की सहायक कंपनी L&T Technology Services बेंगलुरू में एयरबस के लिए ग्लोबल सिमुलेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार कर रही है। 

इस सेंटर को फ्रांस, जर्मनी, यूके और स्पेन और यूरोप के अन्य देशों में एयरबस के विमानों की स्ट्रक्चरल सिमुलेशन गतिविधियों के लिए इंजीनियरिंग सपोर्ट बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। यह सेंटर लेटेस्ट सिमुलेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और उच्च क्षमता वाली कम्प्यूटेशनल मशीनरी से लैस है। इसके जरिए एयरबस की सभी यूरोपीय बिजनेस यूनिट्स और एयरक्राफ्ट प्रोग्राम्स की प्रक्रियाओं को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा। 

इससे पहले भारत की अग्रणी एयरलाइंस एयर इंडिया और बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने बेंगलुरु को दक्षिण भारत के प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए समझौता किया था। इसका उद्देश्य अगले कुछ वर्षों में भारत आने-जाने के लिए हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। इसे भारतीय विमानन उद्योग के विकास में एक मील का पत्थर कहा जा रहा है

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के प्रेसिडेंट-सेल्स एंड एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अलिंद सक्सेना ने कहा कि एयरबस के लिए सिमुलेशन सेंटर की स्थापना इनोवेशन को नई ऊंचाई तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सिर्फ एक तकनीकी सेंटर नहीं है, बल्कि यह एयरबस के विमानों के सुनहरे भविष्य का सहयोगी है। 

एयरबस के लिए सिमुलेशन सेंटर की स्थापना एलटीटीएस और एयरबस इंडिया के बीच एक दशक के सहयोग का नतीजा है, जो ग्लोबल एयरोस्पेस इंडस्ट्री में इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रतिम समर्पण को दर्शाता है। यह भारत और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में एयरबस की पकड़ को और मजबूती देने का कार्य करेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related