ADVERTISEMENTs

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र रहे शत्रुधन गुप्ता को प्रतिष्ठित जैक्सन पोलक अवॉर्ड, मिली ग्रांट

मशहूर कलाकार जैक्सन पोलक और ली क्रैस्नर द्वारा स्थापित पोलक-क्रैसनर फाउंडेशन की तरफ से 80 देशों के कलाकारों को लगभग 5,200 ग्रांट दी जा चुकी हैं।

चीन और भारत में शत्रुधन गुप्ता की 12 सोलो प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं। / Photo Courtesy #Instagram

भारतीय विजुअल आर्टिस्ट व क्यूरेटर शत्रुधन के. गुप्ता को पोलक-क्रैसनर फाउंडेशन की तरफ से प्रतिष्ठित जैक्सन पोलक अवॉर्ड प्रदान किया गया है। अनूठे और विचारोत्तेजक कार्यों के लिए चर्चित गुप्ता को 15 हजार डॉलर की ग्रांट मिली है। 
 
यह पुरस्कार दुनिया के चुनिंदा पेशेवर कलाकारों को प्रदान किया जाता है। विजेताओं का चयन कला पेशेवरों की एक प्रतिष्ठित समिति द्वारा गहन समीक्षा के बाद किया जाता है। 

गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं यह बताते हुए बेहद आभारी और रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि मुझे प्रतिष्ठित पोलक-क्रैसनर फाउंडेशन की ओर से प्रतिष्ठित कला पुरस्कार जैक्सन पोलक अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

गुप्ता ने भारत के लखनऊ विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और मास्टर ऑफ विजुअल आर्ट्स की डिग्रियां ली हैं। उन्होंने चाइना एकेडमी ऑफ आर्ट में सीनियर स्कॉलर रिसर्च प्रोग्राम भी पूरा किया है। 

चीन और भारत में उनकी 12 सोलो प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जा चुका है। वह कला से जुड़े बीजिंग इंटरनेशनल आर्ट बिएननेल जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके है। उनके कार्यों को लंदन, सियोल और चीन जैसी जगहों पर प्रदर्शन के दौरान प्रशंसा मिली है।

गुप्ता चीन में निंगबो म्यूजियम ऑफ आर्ट, डाइमेंशन आर्ट सेंटर और शांगयुआन आर्ट म्यूजियम जैसे संस्थानों में रेजिडेंट कलाकार रहे हैं। उनकी कृतियां प्रतिष्ठित संग्रहालयों के स्थायी संग्रह का हिस्सा हैं जिनमें चीन का राष्ट्रीय कला संग्रहालय और ललित कला अकादमी शामिल हैं। 

मशहूर कलाकार जैक्सन पोलक और ली क्रैस्नर द्वारा स्थापित पोलक-क्रैसनर फाउंडेशन की तरफ से 80 देशों के कलाकारों को लगभग 5,200 ग्रांट दी जा चुकी हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य कलाकारों की आर्थिक मदद करना है ताकि वे अपना काम जारी रखते हुए नया मुकाम हासिल कर सकें। 

गुप्ता को बधाई देते हुए पोलक-क्रैसनर फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक कैरोलिन ब्लैक ने कहा कि हम कलात्मक करियर में आपका समर्थन करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ली क्रैस्नर कलाकारों की आगामी पीढ़ियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध थे। हम इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह अनुदान आने वाले वर्ष में आपके कलात्मक प्रयासों को और आगे ले जाएगा। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related