भारत की तीर्थ नगरी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व के सबसे बड़े आस्था और धर्म समागम यानी महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। धर्म, आस्था और अध्यात्म के इस मेले में भारत के लगभग हर राज्य से और दुनिया के तमाम देशों से श्रद्धालु आते हैं। इस बार के कुंभ मेले में भी विश्व के हर कोने में बसे अनिवासी भारतीय और विदेशी श्रद्धालु तथा पर्यटक आने वाले हैं।
विश्व की अमूर्त धरोहर में से एक महाकुम्भ करोड़ों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये तैयार हो रहा है। भारतीय संस्कृति का प्रतीक यह महाकुम्भ विश्व भर के लोगों के लिये एक अविस्मरणीय क्षण बनने जा रहा है।#MahakumbhCalling #Mahakumbh2025 @UPGovt @PrayagrajMela @NigamPrayagraj pic.twitter.com/C5kis7AXsq
— Maha Kumbh (@MahaKumbh_2025) December 20, 2024
एक अनुमान के अनुसार इस बारे के कुंभ मेले में दुनियाभर से करीब 45 करोड़ लोग जुटने वाले हैं। इसके लिए भारत सरकार और और उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार महीनों से तैयारियों में जुटी है। सेवा और सुविधा के साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी बड़े पैमाने पर किए गये हैं। महाकुंभ 2025 में अनिवासी भारतीय श्रद्धालुओं और विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस बार मल्टी लैंग्वेज असिस्टेंस, चैटबॉट, डेडिकेटेड काउंटर्स समेत विभिन्न प्रक्रार की सुविधाओं का लाभ सैलानियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा। सरकार ने वैश्विक मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने की कोशिश की है। डिजिटल महाकुंभ के जरिए पहली बार समुद्र मंथन समेत महाकुंभ से जुड़े विभिन्न पहलुओं को वर्चुअल रियलिटी में अनुभव किया जा सकेगा। सरकारा का दावा है कि कनेक्टिविटी, अकॉमोडेशन, फूडिंग-लॉजिंग जैसे मानकों को ध्यान में रखकर की गई व्यवस्था महाकुंभ में आने वालों को जीवन भर का एक यादगार अनुभव प्रदान करेंगी।
धवलवर्णा गंगा-श्यामल वर्णा यमुना तथा अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर 13 जनवरी से 27 फरवरी के बीच 45 दिनों के इस महापर्व का उत्तम अनुभव NRI (अनिवासी भारतीय) श्रद्धालुओं तथा विदेशी पर्यटकों को मिल सके इसकी व्यवस्था डबल इंजन (केंद्र और राज्य) सरकार द्वारा की गई है।
आयोजकों का दावा है कि इस बार का आयोजन भारत की अतिथि-सत्कार परंपरा व सांस्कृतिक धरोहर के भव्य प्रदर्शन का माध्यम बनेगा। यहां हम आपको बताते हैं कि अनिवासी भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए मेले में क्या कुछ खास सुख-सुविधाएं मिलेंगी और आप कैसे भारत की तीर्थनगरी में दुनिया के सबसे अनूठे आयोजन के लिए जा सकते हैं...
विशेष एनआरआई व विदेशी पर्यटक केंद्र
ऑनलाइन बुकिंग व पंजीकरण
विशेष आवास सुविधाएं
परिवहन सुविधा
बहुभाषीय गाइड व सूचना प्रणाली
संस्कृति व अनुभूति केंद्र बनेगा माध्यम
कैशलेस भुगतान सुविधा
सामाजिक व सांस्कृतिक कनेक्ट
पारंपरिक भोजन व स्थानीय शिल्प
प्रवासी भारतीयों और अनिवासी भारतीयों के लिए कुंभ पैकेज यहां देखे जा सकते हैं...
https://kumbh.gov.in/en/tourpackages
https://kumbhcity.itdc.co.in/
https://www.irctctourism.com/mahakumbhgram
https://mahakumbh.in/accommodation/luxury-camps-for-kumbh-mela-2025/
https://mahakumbh.in/accommodation/bharadwaj-luxury-camps-for-kumbh-mela/
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login