ADVERTISEMENTs

यूसी बर्कले का ऐलान, हास बिजनेस स्कूल एमबीए कमेंसमेंट डे के मुख्य वक्ता होंगे मनीष चंद्रा

हास ग्रेजुएशन समारोह में वेल्स फार्गो की पैटी जुआरेज़ और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल की मालिनी सिंह जैसे वक्ता भी होंगे।

मनीष चंद्रा ने पोशमार्क के जरिए ई-कॉमर्स को एक नया आयाम दिया है। / courtesy photo

यूसी बर्कले के हास बिजनेस स्कूल ने घोषणा की है कि भारतीय-अमेरिकी मनीष चंद्रा साल 2025 के फुल टाइम एमबीए और इवनिंग एंड वीकेंड एमबीए समारोह के मुख्य वक्ता होंगे। मनीष पोशमार्क के संस्थापक सीईओ हैं। 

मनीष चंद्रा ने 1995 में हास के इवनिंग एंड वीकेंड एमबीए प्रोग्राम से ग्रेजुएशन किया था। उन्होंने ऑनलाइन रिटेल और सोशल कॉमर्स के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम हैं। 

मनीष ने पोशमार्क के जरिए ई-कॉमर्स को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने शॉपिंग को सोशल नेटवर्किंग से जोड़कर एक पीयर-टू-पीयर मार्केटप्लेस बनाया है। 2011 में पोशमार्क की स्थापना के बाद से, उन्होंने इसे एक लोकप्रिय फैशन रिसेल प्लेटफॉर्म में बदल दिया है। 

पोशमार्क से पहले, मनीष ने कबूडल नाम से एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट की सह स्थापना की थी, जिसका 2007 में हर्स्ट कम्युनिकेशंस ने अधिग्रहण कर लिया था। इसके अलावा, उन्होंने साइबेस, वर्सेंट और वर्साटा जैसी कंपनियों में एग्जीक्यूटिव भूमिकाएं भी निभाई हैं।

मनीष चंद्रा ने ई-कॉमर्स को मानवीय संपर्क के साथ जोड़कर एक नया मॉडल पेश किया है। पोशमार्क के तहत उनकी लीडरशिप ने कंपनी को सर्कुलर इकोनॉमी के क्षेत्र में अग्रणी बना दिया है, जो फैशन में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देता है।

बिजनेस के अलावा मनीष इनोवेशन और मेंटरशिप को बढ़ावा देने में भी सक्रिय हैं। उनके उद्यमशीलता, टेक्नोलॉजी और लीडरशिप के विचार ग्रेजुएट छात्रों को उनके करियर में प्रेरित करने वाले हैं।

बता दें कि 2025 का हास ग्रेजुएशन समारोह ग्रीक थिएटर और हर्ट्ज हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसमें वेल्स फार्गो की पैटी जुआरेज़ और जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल की मालिनी सिंह जैसे प्रतिष्ठित वक्ता भी शामिल होंगे।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video