ADVERTISEMENTs

मैरीलैंड की एलजी का सड़क सुरक्षा पर जोर, हाइवे कर्मचारियों को किया सम्मानित

एलजी अरुणा मिलर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से सड़क पर ड्राइवर अपना बर्ताव सुधारने और वर्क जोन की सेफ्टी बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। हमें ज्यादा से ज्यादा ड्राइवरों को मैरीलैंड वर्क जोन सेफ्टी वर्क ग्रुप में जोड़ने के लिए कोशिश करनी चाहिए। 

मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा मिलर ने हाइवे सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। / Image : Friends of Aruna Miller

अमेरिका में मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा मिलर ने परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित नेशनल वर्क जोन अवेयरनेस वीक इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा और सेफ ड्राइविंग पर जोर देते हुए हाइवे वर्कर्स और ट्रांसपोर्ट प्रोफेशनल्स का सम्मान भी किया। 

यह इवेंट बाल्टीमोर काउंटी में उसी जगह पर आयोजित किया गया था, जहां पर पिछले साल मार्च में एक सड़क हादसे में छह हाइवे वर्कर्स की दर्दनाक मौत हो गई थी। भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए गवर्नर वेल मूरे ने एलजी अरुणा मिलर की अध्यक्षता में मैरीलैंड वर्क जोन सेफ्टी वर्क ग्रुप बनाया था। इसके अलावा उन्होंने मैरीलैंड रोड वर्कर प्रोटेक्शन एक्ट को भी लागू किया। 



एलजी अरुणा ने अपने संबोधन में कहा कि एक साल पहले इस जगह पर हुए भयावह हादसे को याद करना काफी दर्दनाक है। मुझे गर्व है कि मुझे वर्क जोन सेफ्टी वर्क ग्रुप की अध्यक्षता करने और सड़क हादसों से कर्मचारियों की सुरक्षा का कानून पारित कराने में सहयोग का अवसर मिला। 

अरुणा ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से सड़क पर ड्राइवर अपना बर्ताव सुधारने और वर्क जोन की सेफ्टी बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे। हमें ज्यादा से ज्यादा ड्राइवरों को इस ग्रुप में जोड़ने के लिए कोशिश करनी चाहिए। 

मैरीलैंड के ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी पॉल जे वीडेफेल्ड ने कहा कि हाइवे पर आमतौर पर रोज ही दुर्घटनाओं की खबरें आती हैं। हमारा उद्देश्य ऐसा सुरक्षित, प्रभावी ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार करना है, जो सभी के लिए लाभकारी हो। इसके लिए हमें हाइवे प्रोफेशनल्स को सुरक्षा देना जरूरी है। 

इस इवेंट में मैरीलैंड परिवहन विभाग व राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बड़ी तादाद में हाइवे कर्मचारी और ट्रांसपोर्ट प्रोफेशनल्स शामिल हुए। इस दौरान यूनिटी राइड का भी आयोजन किया गया। 

मैरीलैंड के स्टेट हाइवे प्रशासक विलियम पाइन्स ने कहा कि हाइवे को बेहतर, सुरक्षित और विश्वस्तरीय बनाने के काम में बहुत से माता, पिता, भाई, बहन, दोस्त, पड़ोसी जुटे हुए हैं। हाइवे ही उनका ऑफिस है। ऐसे में उनकी सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। 

मैरीलैंड के पुलिस सुपरिंटेंडेंट कर्नल रोनाल्ड जे बटलर जूनियर ने कहा कि मैरीलैंड हाइवे पर यात्रा करने वाले हर नागरिक की सुरक्षा के लिए हमारी पुलिस तत्पर है। ड्राइवरों के बर्ताव में सुधार लाकर ही हादसों को रोका जा सकता है। हाइवे कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related