ADVERTISEMENTs

ऑटिज्म स्वीकृति माह के रूप में मनेगा अप्रैल, मैरीलैंड की एलजी अरुणा मिलर का ऐलान

इस योजना को ऑटिज्म स्ट्रैटेजी एंड एडवाइजरी स्टेकहोल्डर ग्रुप (ASGARN) के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

इस अवसर पर अगले 5 साल का ऑटिज्म स्टेट प्लान भी लॉन्च किया गया।   / Image Provided

मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर अरुणा मिलर ने अप्रैल को ऑटिज्म स्वीकृति माह के रूप में मनाए जाने का घोषणापत्र जारी किया है। 

गवर्नर मूर ने पहली बार 2023 में अप्रैल को ऑटिज्म स्वीकृति माह घोषित किया था। इस घोषणापत्र में ऑटिज्म पीड़ितों और उनके हक में आवाज उठाने वालों को सम्मानित किया जाता है।  

ये भी देखें - भारतीय मूल के तीन छात्र एरिजोना-2025 फ्लिन स्कॉलर्स के रूप में नामित

इस अवसर पर मैरीलैंड के डिसएबिलिटीज डिपार्टमेंट (MDOD) की सेक्रेटरी कैरल बीटी और स्टेटवाइड ऑटिज्म कोऑर्डिनेटर विक्टोरिया रोड्रिगेज रोल्डान ने मैरीलैंड के लिए अगले 5 साल का ऑटिज्म स्टेट प्लान भी लॉन्च किया।  

इस योजना को ऑटिज्म स्ट्रैटेजी एंड एडवाइजरी स्टेकहोल्डर ग्रुप (ASGARN) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। यह राज्य में समावेशी नीतियों को लागू करने का रोडमैप सुझाएगा। इसमें शिक्षा, रोज़गार, आवास, परिवहन, सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया गया है ताकि ऑटिज्म पीड़ितों को बेहतर जीवन जीने में मदद मिल सके।  

लेफ्टिनेंट गवर्नर मिलर ने कहा कि ऑटिज्म कोई बीमारी नहीं है जिसका इलाज करना हो। यह एक अंतर है जिसे समझना और स्वीकार करना होता है। ऑटिज्म स्वीकृति माह का उद्देश्य एक ऐसा समाज बनाना है, जो न्यूरो डायवर्सिटी को स्वीकार करके सेलिब्रेट करती हो।

MDOD सेक्रेटरी कैरल बीटी ने कहा कि यह प्लान ऑटिज्म से जुड़े लोगों और उनके परिजनों की राय लेकर बनाया गया है। हम मैरीलैंड की ऑटिज्म कम्युनिटी के साथ मिलकर इसे लागू करने के लिए काम करेंगे। 

स्टेटवाइड ऑटिज्म कोऑर्डिनेटर विक्टोरिया रोड्रिगेज रोल्डान ने कहा कि मैरीलैंड में हम मानते हैं कि ऑटिज्म और अन्य विकलांगताओं वाले लोगों को समुदाय में फलने फूलने का अधिकार है। यह स्ट्रैटेजिक प्लान पूरे समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिहाज से अहम है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related