भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 28 फरवरी को श्री नवग्रह तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित एक समारोह में अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश जी को 'वैश्विक जैन शांति राजदूत' के रूप में सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य के हुबली नगर में आयोजित किया जाएगा।
यह प्रतिष्ठित सम्मान वैश्विक स्तर पर शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने में आचार्य लोकेशजी के उल्लेखनीय योगदान के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत और जैन धर्म के गौरव को बढ़ाने में उनके प्रयासों की मान्यता को रेखांकित करने के लिए प्रदान किया जाएगा।
EAM Jaishankar to confer Acharya Lokesh Muni as 'Global Jain Peace Ambassador' today
— ANI Digital (@ani_digital) February 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/o064Lso0zF#Jaishankar #AcharyaLokeshMuni #Karnataka pic.twitter.com/5TUSAuByZp
समारोह एजीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक दिगंबर जैन आचार्य गुणधरनंदीजी और केंद्रीय मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कुलपति डॉ. एस.विद्याशंकर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
अहिंसा विश्व भारती की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में पद्मावती माता शक्तिपीठ का शिलान्यास, एजीएम ग्रामीण कॉलेज के नए प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन और एजीएम आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण अवसर घरेलू और वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक विरासत, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए दिगंबर आचार्य गुणधरनंदी और नवग्रह तीर्थ की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
विश्व भारती के मुताबिक यह आयोजन आध्यात्मिकता, शिक्षा और शांति-निर्माण का उत्सव है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के सार और वैश्विक कल्याण के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login