ADVERTISEMENTs

फ्री में मिले टिकट ने बनाया करोड़पति, यूएई में इस भारतीय ने जीती 33 करोड़ की लॉटरी

राजीव के लिए यह जीत इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि 037130 नंबर का यह टिकट उन्हें गिफ्ट में मिला था। रैफ़ल ड्रा नंबर 260 में उन्हें यह विजयी टिकट हाथ लगा था।

राजीव की अबू धाबी वीकली ड्रा में 15 मिलियन दिरहम (लगभग 33 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी है। / फोटो bigticket.ae

संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासी राजीव अरिकट्ट पर छप्परफाड़ पैसा बरसा है। उनकी अबू धाबी वीकली ड्रा में 15 मिलियन दिरहम (लगभग 33 करोड़ रुपये) की लॉटरी लगी है। यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। आइए बताते हैं कि राजीव अरिकट्ट कौन हैं और किस तरह उन्हें यह छप्परफाड़ जीत हासिल हुई-

  • राजीव अरीक्कट मूल रूप से भारत के केरल के रहने वाले हैं। 
  • वह संयुक्त अरब अमीरात के शहर अल ऐन में एक आर्किटेक्चरल कंपनी में काम करते हैं।
  • 40 वर्षीय राजीव करीब 10 साल से अधिक समय से यूएई में रह रहे हैं।
  • आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन राजीव यूएई में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं, जिनकी उम्र पांच और आठ साल है।
  • राजीव पिछले तीन साल से बिग टिकट लॉटरी ड्रॉ में किस्मत आजमा रहे थे। 
  • इस बार 10 जनवरी को उन्होंने बिग टिकट लॉटरी टिकट खरीदा था। 
  • राजीव और उनकी पत्नी ने 7 और 13 नंबर वाले टिकट खरीदने का फैसला किया था क्योंकि यह उनके बच्चों की जन्मतिथि हैं।
  • इसी टिकट ने उनकी तकदीर का ताला खोल दिया और उन्हें करोड़पति बना दिया।

तीन साल से बिग टिकट लॉटरी खरीद राजीव ने इस बार छह टिकट खरीदी थीं। हर बार की तरह उन्हें उम्मीद थी कि उनकी किस्मत खुलेगी। उनकी उम्मीद सही निकली और किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि उनके ऊपर पैसा ही पैसा बरस रहा है। 

खलीज टाइम्स के अनुसार, राजीव के लिए यह जीत इसलिए भी हैरान करने वाली थी क्योंकि 037130 नंबर का यह टिकट उन्हें गिफ्ट में मिला था। रैफ़ल ड्रा नंबर 260 में उन्हें यह विजयी टिकट हाथ लगा था जिसने उनकी तकदीर का दरवाजा हमेशा के लिए खोल दिया है। 

खलीज टाइम्स से बातचीत में राजीव ने बताया कि दो महीने पहले भी 7 और 3 नंबर वाले टिकट पर मैं 10 लाख दिरमन की लॉटरी जीतने से मामूली अंतर से चूक गया था, लेकिन इस बार भाग्य ने मेरा साथ दिया। 

राजीव ने कहा कि जब लॉटरी का ऐलान हुआ तो मैं निःशब्द रह गया। मैं अपनी भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी इतनी बड़ी लॉटरी निकलेगी। यह मेरी जिंदगी बदलने वाला लम्हा है। इसने न सिर्फ मेरी बल्कि मेरे साथ के लोगों की भी तकदीर बदल दी है। 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related