ADVERTISEMENTs

ट्रक में ठूंसकर अमेरिका लाए जा रहे थे, 250 से अधिक प्रवासी मेक्सिको में पकड़े गए

मेक्सिको सेना समर्थित इमिग्रेशन एजेंटों ने चिहुआहुआ राज्य में एक चेकपोस्ट पर जांच के दौरान इस दल को पकड़ा। इन प्रवासियों में कई देशों के नागरिक शामिल थे।

अमेरिकी सरकार की सख्ती के बाद मेक्सिको ने अवैध प्रवासियों पर शिकंजा कस दिया है। / image : unsplash

मेक्सिको ने अमेरिका भेजे जा रहे प्रवासियों के एक बड़े दल का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने एक ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे गए प्रवासियों को पकड़ा है जो अमेरिकी सीमा की ओर जा रहे थे। 

मेक्सिको के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सेना समर्थित इमिग्रेशन एजेंटों ने चिहुआहुआ राज्य में एक चेकपोस्ट पर जांच के दौरान इस दल को पकड़ा। इन प्रवासियों में कई देशों के नागरिक शामिल थे, जो अच्छी जिंदगी की उम्मीद में अमेरिका जाना चाहते थे।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रवासियों की स्थिति की जांच के लिए उन्हें आव्रजन केंद्रों में भेज दिया गया है। वहीं ट्रक चालक को पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ऑफिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है।

गौरतलब है कि अपने देश में हिंसा और गरीबी से भागकर हजारों प्रवासी हर साल मेक्सिको के जरिए अमेरिकी सीमा तक आते हैं। ट्रकों में छिपाकर प्रवासियों को ले जाना मानव तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे खतरनाक तरीकों में से एक है।

प्रवासियों को इन ट्रकों में बेहद खराब हालत में रखा जाता है। साल 2022 में टेक्सास में यूएस-मैक्सिकन सीमा पार करने वाले एक ट्रैक्टर ट्रेलर में छोड़ दिए जाने के बाद 50 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई थी। 

अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के लिए बहुत से लोग पैदल सफर का विकल्प अपनाते हैं। कारवां में शामिल ये लोग भूख, थकावट और अपराधी गैंगों का सामना करते हुए पैदल लंबी यात्रा करते हैं।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की हालिया चुनावी जीत ने प्रवासियों में चिंता बढ़ा दी है। ट्रम्प आव्रजन विरोधी नीतियों के लिए चर्चित हैं। वह कह चुके हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में शरण लेने के इरादे से आने वालों की राह आसान नहीं होगी। 

अमेरिकी सरकार के अनुसार, मेक्सिको से अवैध रूप से सीमा पार करके आए और अमेरिकी सीमा पुलिस द्वारा पकड़े गए प्रवासियों की संख्या सितंबर में घटकर लगभग 54,000 हो गई जो दिसंबर में लगभग 250,000 थी।

निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जून में एक आदेश जारी करके बॉर्डर पर पहुंचकर शरण मांगने वालों के लिए सशर्त सीमा बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद सीमा तक पहुंचने वालों की संख्या में गिरावट देखी गई है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related