ADVERTISEMENTs

QS World University ranking : आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली को अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग

4 जून, 2024 को जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 100 में से 56.3 अंक मिले। ऐसा पहली बार है जब आईआईटी बॉम्बे को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 125 यूनिवर्सिटी में स्थान दिया गया है। पिछले साल आईआईटी बॉम्बे 149वें स्थान पर था। आईआईटी दिल्ली ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

आईआईटी दिल्ली / Courtesy Photo

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) और दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अपना सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। आईआईटी बॉम्बे 31 स्थान ऊपर चढ़कर वैश्विक स्तर पर 118वें स्थान पर पहुंच गया है जबकि आईआईटी दिल्ली 197वें स्थान से 150 पर गया है। 

4 जून, 2024 को जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 100 में से 56.3 अंक मिले। ऐसा पहली बार है जब आईआईटी बॉम्बे को वैश्विक स्तर पर शीर्ष 125 यूनिवर्सिटी में स्थान दिया गया है। पिछले साल आईआईटी बॉम्बे 149वें स्थान पर था। 

आईआईटी बॉम्बे ने विशेष रूप से नियोक्ता प्रतिष्ठा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मामले में उसे 86.0 अंक मिले। इस पैमाने पर बॉम्बे को दुनिया भर में 63वां स्थान हासिल हुआ। यह पैमाना स्नातकों की रोजगार क्षमता के संबंध में वैश्विक नियोक्ताओं की धारणाओं का मूल्यांकन करता है। आईआईटी बॉम्बे ने प्रति संकाय उद्धरण (79.1), शैक्षणिक प्रतिष्ठा (58.5), और रोजगार परिणाम (64.5) में भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों के मामले में पिछड़ते हुए केवल 1.3 अंक ही हासिल हो सके। 

आईआईटी दिल्ली ने भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। दिल्ली को अब तक की सबसे बड़ी (150वीं) रैंकिंग हासिल हुई। ​​यह पिछले साल के 197वें स्थान से 47स्थानों का सुधार है। रैंकिंग सेल के प्रमुख और आईआईटी दिल्ली में योजना के डीन प्रो. विवेक बुवा ने इस सफलता का श्रेय संकाय, छात्रों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों को दिया है।

रैंकिंग को लेकर प्रो. विवेक बुवा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि आईआईटी दिल्ली ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 150 हासिल की है। यह आईआईटी दिल्ली की अब तक की सबसे ऊंची क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंक भी है। मैं इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। अपने संकाय और छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर उद्योग और समाज से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को आगे बढ़ाने के साथ संस्थान के पास अपनी रैंक में आगे भी सुधार करने की क्षमता है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related