यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के बोर्ड ऑफ क्यूरेटर ने भारतीय मूल के फैकल्टी मेंबर प्रसाद कल्याम और रोमन गंता को अपने सर्वोच्च शैक्षणिक सम्मान से सम्मानित किया है। क्यूरेटर्स डिस्टिंगुइश्ड प्रोफेसरशिप फैकल्टी मेंबर्स की विशेष उपलब्धियों और संबंधित क्षेत्रों में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर प्रसाद कल्याम साइबर सिक्योरिटी में ग्रेग एल गिलियम प्रोफेसरशिप रखते हैं। कल्याम मिज़ौ में साइबर शिक्षा, अनुसंधान और अवसंरचना केंद्र (CERI) के निदेशक भी हैं।
कल्याम के शोध कार्य क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर नेटवर्किंग तक फैले हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों में 185 से अधिक पेपर पब्लिश किए हैं। कल्याम ने राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन (एनएसएफ), ऊर्जा विभाग (डीओई) और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) जैसे संगठनों से कई शोध प्रोजेक्टों के लिए फंडिंग हासिल की है।
प्रसाद कार्यों की वजह से 'नारद मेट्रिक्स' जैसे नेटवर्क मॉनिटरिंग टूल्स का व्यावसायीकरण भी हुआ है। उन्होंने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी और एमएस किया है। इससे पहले वह बैंगलोर विश्वविद्यालय से बीई कर चुके हैं।
रोमन गंता वेटरिनरी मेडिसिन कॉलेज के मैककी प्रोफेसर हैं। रोमन पशु चिकित्सा पैथोबायोलॉजी और वेक्टर जनित रोगों के प्रमुख विशेषज्ञ हैं। मिसौरी विश्वविद्यालय में शामिल होने से पहले वह कैनसस स्टेट यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय विशिष्ट प्रोफेसर रह चुके हैं जहां उन्होंने 2015 में वेक्टर जनित रोगों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की थी।
रोमन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उनके पास आंध्र विश्वविद्यालय की बायो केमिस्टिरी में एडवांस डिग्री भी है। उन्हें टिक बोर्न संक्रमणों पर शोध के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है।
The University of Missouri Board of Curators has named nine #Mizzou faculty members Curators’ Distinguished Professors.
— Mizzou (@Mizzou) September 23, 2024
The professorship is the highest and most prestigious academic rank awarded by the Board of Curators.
Meet the 2024 recipients ️ https://t.co/8f4jN7Rg7H pic.twitter.com/JEELE2qi5N
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login