ADVERTISEMENTs

पीएम मोदी की बातें सुनकर FedEx के सीईओ क्यों हुए भावुक, खुद बताया पूरा किस्सा

भारतीय अमेरिकी राज सुंदरम ने दावा किया कि निजी मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने फेडएक्स के कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की और आभार जताया। मैं जिस देश में मैं पैदा हुआ, वहां के प्रधानमंत्री हमारे कार्यों की इतनी तारीफ कर  रहे थे, ये सुनकर मेरी आंखें नम हो गई थीं।

FedEx के सीईओ राज सुंदरम ने पीएम मोदी से अपनी मुलाकात का किस्सा बताया है। / साभार सोशल मीडिया

FedEx के सीईओ राज सुंदरम ने दावा किया है कि कोविड महामारी के दौरान फेडएक्स द्वारा किए गए कार्यों के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आभारी जताया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था, जहां उनकी और मेरी अकेले में मुलाकात हुई। हम दोनों के बीच लगभग पांच मिनट तक बातचीत हुई। 

भारतीय मूल के अमेरिकी राज सुंदरम ने दावा किया कि इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने फेडएक्स के कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की और आभार जताया। सुंदरम ने कहा कि जिस देश में मैं पैदा हुआ, वहां के प्रधानमंत्री हमारे कार्यों की इतनी तारीफ कर  रहे थे, ये सुनकर मैं बहुत भावुक हो गया था। मेरी आंखें नम हो गई थीं। यह मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। 
 
कोविड-19 के दौरान FedEx का योगदान
राज सुंदरम ने बताया कि अप्रैल 2021 में जब कोरोना महामारी भारत में बुरी तरह लोगों को अपना शिकार बना रही थी, तब हमें लगा था कि कुछ करने की जरूरत है। मैंने अपने कुछ साथियों और परिचितों को फोन लगाया और अगले ही दिन फॉर्चून 100 कंपनियों में से कम से कम 60 कंपनियों के सीईओ जूम कॉल पर मीटिंग के लिए मौजूद थे। 

राज ने बताया कि बैठक के दौरान सभी सीईओ का मानना था कि भारत में ऑक्सीजन की काफी जरूरत है। हमने तुरंत ही हफ्ते में 40 फ्लाइट्स का बंदोबस्त किया और ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भारत भिजवाना शुरू कर दिया। राज ने कहा कि ऐसा भारत जैसे देश के लोग ही कर सकते थे। ये सभी भारत के नगीने हैं। 

सुंदरम की अमेरिकन कहानी
राज सुंदरम ने अपनी जिंदगी के सफर पर भी चर्चा की। उन्होंने 1987 में अमेरिका आने के अनुभव को याद करते हुए कहा कि 1991 में मंदी के कारण एमबीए पूरा करने के बावजूद उन्हें नौकरी खोजने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। फिर फेडएक्स में नौकरी मिली और उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया। 

उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय के कई लोगों ने सिलिकॉन वैली में शानदार सफलता हासिल की है और नामी कंपनियों में सीईओ बन गए हैं। मैं भी अमेरिकन कहानी का हिस्सा बनकर खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related