ADVERTISEMENTs

छह मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 41 भारतीयों समेत 49 लोगों की जलकर मौत

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगफ सिटी में बनी इस छह मंजिला इमारत में 195 से ज्यादा कामगारों को रखा हुआ था। एनबीटीसी सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे। रसोई घर से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते उसने इमारत को चपेट में ले लिया। लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला। 

जिस इमारत में आग लगी, वह कुवैत के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन ग्रुप एनबीटीसी ने बनाई है। / X @HardeepSPuri

कुवैत में विदेशी श्रमिकों से भरी एक इमारत में बुधवार सुबह आग लग जाने से कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 41 भारतीय बताए जा रहे हैं। कई दर्जन अन्य आग में बुरी तरह झुलस गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना पर दुख जताया है और आपातकालीन बैठक करके बचाव इंतजामों की समीक्षा की।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुवैत के दक्षिणी इलाके में स्थित मंगफ सिटी में इस छह मंजिला इमारत में स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे आग लगी। आग इमारत के रसोई घर से शुरू हुई थी। देखते ही देखते उसने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। 

ये इमारत कुवैत के सबसे बड़े कंस्ट्रक्शन ग्रुप एनबीटीसी की बनाई हुई है। भारतीय मूल के बिजनेसमैन केजी अब्राहम इसके एमडी और पार्टनर हैं। एनबीटीसी ने 195 से ज्यादा कामगारों को इस बिल्डिंग में रखा हुआ था। एनबीटीसी सुपरमार्केट के कर्मचारी भी इसी इमारत में रहते थे। 

कुवैत के गृह मंत्री ने कंस्ट्रक्शन ग्रुप के मालिक  की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बयान में कहा है कि ये हादसा कंपनी और बिल्डिंग मालिकों के लालच का नतीजा है। कुवैत के उपप्रधान मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने भी हादसे के लिए रियल एस्टेट मालिकों को दोषी ठहराया और उन पर नियमों के उल्लंघन और लालच का आरोप लगाया।



पीएम मोदी के निर्देश पर भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को तुरंत कुवैत रवाना कर दिया है ताकि हादसे में घायल लोगों की मदद कर सकें और मृतकों के शवों को जल्द स्वदेश लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से समन्वय कर सकें। 

पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृत भारतीय नागरिकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

उधर, कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने अस्पतालों में भर्ती भारतीय कामगारों से मुलाकात करके उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। कुवैत सिटी में भारतीय दूतावास ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन +965-65505246 नंबर भी जारी किया है। 

राज्य के बाहर रहने वाले केरलवासियों के लिए बनी एक सरकारी एजेंसी ने कुवैत में भारतीय समुदाय के हवाले से बताया है कि आग लगने से केरल के 11 नागरिकों समेत 41 भारतीयों की मौत हुई है। मरने वालों की उम्र 20 से 50 साल के बीच बताई जा रही है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related