भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने जो बाइडेन प्रशासन के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है, जिसके तहत सरकार एच-1बी वीजा की प्रक्रिया को ज्यादा कारगर बनाना चाहती है। प्रमिला खुद इस प्रस्ताव के लिए पैरोकारी कर चुकी हैं।
I’m pleased to see the Biden admin propose a rule to streamline & modernize the H-1B visa process for employers & immigrants. The US needs global talent for everything from new tech to AI — that's why I led over a dozen colleagues in a letter supporting this proposed regulation.
— Rep. Pramila Jayapal (@RepJayapal) December 26, 2023
प्रमिला जयपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट अपने मैसेज में कहा है कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि बाइडेन प्रशासन ने नियोक्ताओं और आव्रजकों के लिए एच-1बी वीजा प्रक्रिया को कारगर और आधुनिक बनाने के लिए नए नियम का प्रस्ताव किया है।
प्रमिला ने आगे कहा कि अमेरिका को नई तकनीक से लेकर एआई तक हर चीज के लिए वैश्विक प्रतिभाओं की आवश्यकता है, यही कारण है कि मैंने इस प्रस्तावित नियम के समर्थन में एक दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ पत्र लिखा था।
बता दें कि बाइडेन प्रशासन ने एच-1बी वीजा प्रक्रिया को स्ट्रीमलाइन करने के लिए पात्रता आवश्यकताओं में कुछ फेरबदल करने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य इस श्रेणी के वीजा को ज्यादा कारगर और लचीला बनाना है। इससे इस वीजा के दुरुपयोग की घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है।
बाइडेन सरकार इसके अलावा एच-1बी धारकों को अपने वीजा अमेरिका में ही रिन्यू कराने की सुविधा शुरू करने जा रही है। आगामी जनवरी-फरवरी से प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत हो जाएगी। पहले इसका फायदा 20 हजार प्रिंसिपल आवेदकों को दिया जाएगा।
फिलहाल एच-1बी वीजा धारकों को आश्रितों यानी एच-4 डिपेंडेंट वीजा धारकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि आने वाले समय में एच-4 धारकों और अन्य गैर प्रवासी वीजा श्रेणियों तक इस योजना का विस्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login