न्यूयॉर्क के एमएंडटी बैंक ने भारतीय-अमेरिकी लोपा कोल्लुरी को अफॉर्डेबल हाउसिंग लेंडिंग का नया प्रमुख नियुक्त किया है। कोल्लुरी अपनी नई भूमिका में एमएंडटी कमर्शल बैंक में किफायती आवास विभाग के विकास, प्रबंधन एवं रणनीतिक दशा-दिशा की जिम्मेदारी संभालेंगी।
किफायती आवास ऋण के प्रमुख के रूप में लोपा एमएंडटी के कम्युनिटी बैंक डिवीजनों और एमएंडटी रियल्टी कैपिटल कॉर्पोरेशन के अफॉर्डेबल हाउसिंग प्लैटफॉर्म के साथ मिलकर काम करेंगी। वह कंपनी के कमर्शल रियल एस्टेट प्रमुख टिम गैलाघर को रिपोर्ट करेंगी और न्यूयॉर्क शहर से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।
लोपा कोल्लुरी ने अपनी नई भूमिका पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि एमएंडटी बैंक किफायती आवास की जरूरत को पहचानता है। एक विश्वसनीय सलाहकार के रूप में हम अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए किफायती आवास की फंडिंग सुविधा प्रदान करते हैं।
कोल्लुरी का किफायती आवास, सामुदायिक विकास एवं हाउसिंग फाइनेंस में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। एमएंडटी के वाणिज्यिक रियल एस्टेट इनोवेशन कार्यालय में वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रह चुकी हैं। तब उन्होंने बैंक के वाणिज्यिक अचल संपत्तियों में सुधार के लिए कई प्रमुख पहल की थीं। ।
एमएंडटी बैंक के वाणिज्यिक रियल एस्टेट प्रमुख टिमोथी गैलाघेर ने हम पब्लिक और प्राइवेट सेक्टरों में लोपा की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए किफायती आवास क्षेत्र में अपने काम का विस्तार करेंगे। इससे हमारी क्षमताओं को मजबूत बनाने और ग्राहकों की मदद की सोच को पूरा करने में सहायता मिलेगी।
कोल्लुरी इससे पहले अमेरिकी आवास एवं शहरी विकास विभाग (एचयूडी) के फेडरल हाउसिंग एडमिनिस्ट्रेशन प्रमुख के रूप में कार्य कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 2,800 कर्मचारियों का नेतृत्व करते हुए 1.2 ट्रिलियन डॉलर की बीमाकृत बंधक रकम को मैनेज किया था। HUD के आवास कार्यालय की देखरेख भी उनकी जिम्मेदारियों में शामिल थी।
लोपा कोल्लुरी ने केन्योन कॉलेज से अर्थशास्त्र और फ्रेंच में स्नातक की डिग्रियां ली हैं। इसके बाद अमेरिकी विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाया और डेवलपमेंट इकनोमिक्स और इंटरनेशनल डेवलपमेंट में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login