ADVERTISEMENTs

कैंसर जागरुकता पर अमेरिकन पंजाबी सोसाइटी का खास इवेंट, बचाव के उपाय बताए

आयोजन की कमान एपीएस प्रेसिडेंट गिरी एस. सिका ने संभाली जो पर्ल बैंक्वेट हिक्सविल और मिंट गार्डन सिटी के मालिक भी हैं।

इवेंट में  डॉक्टर, कम्युनिटी लीडर्स और गणमान्य अतिथियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। / representative image : unsplash

अमेरिकन पंजाबी सोसाइटी (APS) की तरफ से मल्टीपल मायलोमा और कोलोन कैंसर अवेयरनेस को लेकर हिक्सविल में एक इवेंट का आयोजन किया गया।  इसमें डॉक्टर, कम्युनिटी लीडर्स और गणमान्य अतिथियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और इन बीमारियों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया। 

आयोजन की कमान एपीएस प्रेसिडेंट गिरी एस. सिका ने संभाली जो पर्ल बैंक्वेट हिक्सविल और मिंट गार्डन सिटी के मालिक भी हैं। उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहितिंदर एस. तनेजा, उपाध्यक्ष अजयवीर एस. सोंधी, उपाध्यक्ष रविंदर एस. नारंग और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नवनीत सोंधी की भी अहम भूमिका रही। 

ये भी पढ़ें - अमेरिका में इस साल का फ्लू सबसे खतरनाक, वैक्सीन इसलिए बच रहे अप्रवासी

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। इस सत्र का संचालन ऑन्कोलॉजी और ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तरुण वासिल, ऑन्कोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. जगमोहन कालरा और मेमोरियल स्लोन कैंसर सेंटर की डाइटीशियन फ्रांसेस्का कास्त्रो ने किया। उन्होंने कोलोन कैंसर और मल्टीपल मायलोमा जैसी बीमारियों से बचाव और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।  

डॉक्टरों ने बताया कि कोलोन कैंसर अमेरिका में सबसे आम कैंसर में से एक है। इसके हर साल 1,53,000 मामले सामने आते हैं और 50 हजार से अधिक मौतें होती हैं। इससे बचने के लिए 45 साल की उम्र से नियमित कोलोनोस्कोपी जांच करानी चाहिए। खासतौर पर उन लोगों को जिनके परिवार में पहले से इस बीमारी का इतिहास रहा हो। 

उन्होंने बताया कि वहीं मल्टीपल मायलोमा एक गंभीर बीमारी है जो हड्डियों में फैलती है। यह असहनीय दर्द, फ्रैक्चर, एनीमिया और संक्रमण का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों ने बताया कि इस बीमारी की शुरुआती पहचान के लिए नियमित ब्लड टेस्ट बेहद ज़रूरी हैं।  

न्यूट्रीशनिस्ट फ्रांसेस्का कास्त्रो ने बताया कि संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। सही खानपान और समय पर जांच से इन बीमारियों के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।  

इस आयोजन में 200 से अधिक लोग शामिल हुए। एपीएस ने इस मौके पर युवाओं को भी प्रोत्साहित किया। जनैसा सोंधी को सोशल मीडिया पर APS के कार्यक्रमों को प्रमोट करने के लिए टाउन ऑफ ऑयस्टर बे से विशेष सम्मान से नवाजा गया।  

कार्यक्रम में AAPI QLI के अध्यक्ष डॉ. देवन श्रीवास्तव, RANA के अध्यक्ष प्रेम भंडारी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉन्ग आइलैंड के अध्यक्ष जसबीर जय सिंह, इंडो अमेरिकन लॉयंस क्लब की अध्यक्ष अंजू शर्मा, NYPD के इंडियन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा और अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियंस इन न्यूयॉर्क की अध्यक्ष बीना कोठारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। 

इनके अलावा नवनीत सोंधी, जेसिका कालरा, प्रियंका खन्ना, डॉ. तरणजीत आहूजा, दिलशीट कौर, बिन्नी कौर, स्वाति आनंद और हरलीन जॉली आदि ने भी उल्लेखनीय योगदान दिया। 

कार्यक्रम के अंत में APS अध्यक्ष गिरी सिका ने सभी लोगों, वक्ताओं और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि APS हमेशा समाज के हित में ऐसे स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पहल करता रहेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related