मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया का दिल दहलाने वाला क्राइम, एक्शन और ड्रामा जल्द ही दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 Global पर नए रूप में नजर आएगा। नई सीरीज 'मुर्शिद' के धमाकेदार ट्रेलर जारी हो गया है।
इस गैंगस्टर गाथा में मुख्य किरदार केके मेनन ने निभाया है। उनके साथ जाकिर हुसैन, तनुज विरवानी और राजेश श्रृंगारपुरे जैसे दमदार सितारे भी इसमें अपनी अदाकारी के जलवे दिखाएंगे। संदीप पटेल द्वारा निर्मित और श्रवण तिवारी द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 30 अगस्त को रिलीज होगी।
A hero? A villain? A mafia? A messiah?
— ZEE5 Global (@ZEE5Global) August 20, 2024
He's Bambai ka Badshah — Murshid Pathan!
Get ready to meet him this 30th August on ZEE5#ZEE5Global #MurshidOnZEE5 @kaykaymenon02 #ZakirHussain #RajeshShringarpure #TanujVirwani #VedikaBhandari #AnangDesai #AamirK pic.twitter.com/cuUNsL8dOz
इसके ट्रेलर में क्राइम, एक्शन और ड्रामा का अनोखा कॉकटेल पेश किया गया है। मुंबई की हलचल भरी सड़कों से लेकर दुबई के चमचमाते क्षितिज और इलाहाबाद की ऐतिहासिक गलियों तक 'मुर्शिद' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाती है, जहां हर 'भाई' आपका भाई नहीं होता है और पारिवारिक रिश्ते साजिशों के जाल में उलझ जाते हैं।
'मुर्शिद' का ट्रेलर दर्शकों को मुंबई के अंडरवर्ल्ड की दुनिया में ले जाता है, जहां रिटायर्ड डॉन मुर्शिद पठान (केके मेनन) न चाहते हुए भी अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौटने पर विवश हो जाता है। उसका पूर्व प्रतिद्वंद्वी फरीद (जाकिर हुसैन) मुर्शिद के बेटे को एक खतरनाक साजिश में फंसा देता है। इसके बाद मुर्शिद बदलते गठबंधन, राजनीतिक साजिश और निजी प्रतिशोध की विश्वासघाती दुनिया में अपने परिवार और विरासत की रक्षा के लिए लड़ता है।
जब मुर्शिद इस सबसे निपटने में जुटा होता है, इंस्पेक्टर कुमार प्रताप राणा (तनुज विरवानी) उसके पीछे लग जाता है जो उसका दत्तक पुत्र भी है। राजनेता जयेंद्र (राजेश श्रृंगारपुरे) भी अपना हिसाब से गोटियां सेट करता है। मुर्शिद जब इन सब पर हावी होने लगता है, तब एक चौंकाने वाला विश्वासघात उसकी पूरी मेहनत पर पानी फेरने के लिए सामने आ जाता है। इस सीरीज में दर्शकों को एक किरदार के कई रूप देखने को मिलेंगे।
केके मेनन ने कहा कि इस इंटेंस गैंगस्टर थ्रिलर में मुर्शिद पठान का किरदार निभाना मेरे लिए वास्तव में रोमांचक रहा। मैं हमेशा जटिल पात्रों के लिए तैयार रहा हूं और मुर्शिद बिल्कुल यही है। यह एक पिता की कहानी है जो दिखाती है कि अपने परिवार की खातिर कितनी दूर जा सकता है। वह अपने परिवार का भविष्य बचाने के लिए अपने अतीत का सामना किस तरह करता है, यही इस सीरीज का सस्पेंस है।
फरीद की भूमिका निभाने वाले जाकिर हुसैन ने कहा कि यह कैरेक्टर महत्वाकांक्षा और आक्रामकता का दमदार मेल है, जो लगातार मुंबई के अंडरवर्ल्ड में सत्ता की सीमाओं से परे निकलने का प्रयास करता है। यह सीरीज एक आधुनिक डॉन का रोमांचकारी चित्रण है जो पुरानी दुनिया के सम्मान और नए युग की निर्ममता से जूझ रहा है।
पुलिस इंस्पेक्टर कुमार प्रताप राणा की भूमिका निभाने वाले तनुज विरवानी ने कहा कि 'मुर्शिद' का हिस्सा बनना मेरे लिए एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, खासकर केके मेनन और जाकिर हुसैन जैसे कलाकारों के साथ काम करना अद्भुत अनुभव साबित हुआ। यह सीरीज परस्पर विरोधी वफादारी और पारिवारिक बंधनों की स्थायी ताकत की कहानी है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login