ADVERTISEMENTs

OpenAI की पोल खोलने वाले सुचिर बालाजी की मौत की FBI जांच हो, अब मस्क ने की मांग

सैन फ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मृत मिले सुचिर बालाजी की मौत को अधिकारियों ने आत्महत्या बताया था। हालांकि सुचिर की मां ने कई सवाल उठाते हुए एफबीआई जांच की मांग की है। 

एलन मस्क और सुचिर बालाजी। / Photos -Reuter; LinkedIn/ Suchir Balaji

OpenAI में इंजीनियर रहे भारतीय मूल के 26 वर्षीय सुचिर बालाजी की अचानक मौत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। व्हिसिलब्लोअर सुचिर की मौत ने आत्महत्या की थ्योरी को खारिज करते हुए एफबीआई जांच की मांग  की है। अब टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इस मांग का समर्थन किया है। 

सैन फ्रांसिस्को के अपार्टमेंट में मृत मिले सुचिर की मौत को अधिकारियों ने पहले आत्महत्या बताया था। इसकी वजह ये थी कि उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। हालांकि सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने कई सवाल उठाए और मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए एफबीआई से जांच कराने की मांग की है। 

पूर्णिमा का कहना है कि उन्होंने बाथरूम में संघर्ष के निशान देखे हैं। इससे लगता है कि सुचिर पर किसी ने हमला किया होगा। उन्होंने एक ट्वीट में एफबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि हमने एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर की सेवाएं ली थीं। मौत की वजह का पता लगाने के लिए दूसरी बार पोस्टमॉर्टम भी कराया। इनकी रिपोर्ट पुलिस की बताई आत्महत्या की थ्योरी से मेल नहीं खाती है।

अब ओपनएआई के सह-संस्थापक और सीईओ सैम अल्टमैन के मुखर आलोचक एलन मस्क ने भी सुचिर बालाजी की मौत की एफबीआई जांच का समर्थन करते हुए कहा है कि यह मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता है। 

इससे पहले मस्क ने बालाजी की मौत की खबर पर अपने ट्वीट में संदेहास्पद तरीके से "हम्म" लिखकर प्रतिक्रिया दी थी। मस्क इससे पहले ओपनएआई पर अपना एकाधिकार कायम करने के तरीके अपनाने का आरोप लगा चुके हैं।

बता दें कि सुचिर ने मौत से कुछ दिन पहले ही ओपनएआई के तौर-तरीके की सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। अक्टूबर में उन्होंने कंपनी पर ChatGPT जैसे अपने एआई मॉडल को ट्रेंड करने के लिए बिना लाइसेंस वाले डेटा का उपयोग करके कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। 

बालाजी का कहना था कि ओपनएआई के तरीके ऐसी रचनाओं के मूल लेखकों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उचित उपयोग के सिद्धांतों को कमजोर कर सकते हैं।

बालाजी की मौत के बाद एआई के नैतिक विकास और टेक इंडस्ट्री में व्हिसलब्लोअर्स के व्यवहारों को लेकर चर्चा छिड़ गई है। सुचिर का परिवार लगातार जवाब मांग रहा है और अधिकारियों से उनकी मौत की दोबारा जांच का आग्रह कर रहा है।
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related