न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 1 जून को भारत-बांग्लादेश मैच से खेल की दुनिया में अपना डेब्यू करेगा। यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म-अप मैच होगा।
ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि ये भारत के दो वार्म अप मैच में से एक है। भारतीय टीम अपना दूसरा वार्म अप मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसी के साथ अमेरिका में वर्ल्ड कप के टी20 मैचों का आगाज भी हो जाएगा।
टी20 यूएसए के सीईओ ब्रेट जोन्स ने कहा कि हम इस वार्म-अप मैच के लिए लोगों को आमंत्रित करके काफी खुश हैं। ये मैच खासतौर से स्थानीय लोगों को यह देखने का एक और अवसर प्रदान करेगा कि उनके इलाके में कितनी अहम घटना होने जा रही है।
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 मैचों का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 से 29 जून तक किया जाएगा। ये टूर्नामेंट के अब तक के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। इस दौरान नौ शहरों में 55 मैच खेले जाएंगे जिनमें 20 अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी।
अमेरिका में ये पहली बार है, जब नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम और फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में ये अहम मैच खेले जाने हैं। वार्म-अप मैच 27 मई से 1 जून तक इन जगहों के अलावा त्रिनिदाद और टोबैगो में होंगे। इस दौरान टीमें अंतरराष्ट्रीय टी20 दर्जे के बिना 20 ओवर के मैच खेलेंगी।
इन मैचों के टिकटों की बिक्री 22 मई बुधवार को सुबह 10:00 बजे ईएसटी से शुरू होगी। सबसे पहले नासाउ काउंटी के निवासियों, मौजूदा विश्व कप टिकट धारकों और पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को टिकट खरीदने का मौका मिलेगा।
नासाऊ काउंटी के निवासियों को काउंटी अधिकारियों की तरफ से ईमेल के जरिए प्री-सेल कोड दिए जाएंगे। विश्व कप टिकट-धारकों को टी20 यूएसए से कोड मिलेंगे। बाकी लोग टी20 विश्व कप की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री-सेल के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाकी टिकटों की बिक्री 23 मई गुरुवार को सुबह 10:00 बजे ईएसटी से की जाएगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login