अगले महीने बहुप्रतीक्षित सिक्सटी स्ट्राइक्स लीग से पहले नेशनल क्रिकेट लीग (एनसीएल) को तीन महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं। इनमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अप्रूवल भी शामिल है।
एनसीएल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि आईसीसी से अनुमोदन के अलावा क्रिकेट स्टार हारून लोर्गट को कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। तीसरी उपलब्धि दुबई की एसईई होल्डिंग्स से सपोर्ट मिलना है। कहा गया है कि ये उपलब्धियां अमेरिकी क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगी और एनसीएल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह प्रदान करेंगी।
एनसीएल ने क्रिकेट आइकन हारून लोर्गट को अपना कमिश्नर नियुक्त किया है। उनका क्रिकेट में व्यापक करियर रहा है। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर लोर्गट ने आईसीसी के अलावा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ के रूप में भी योगदान दिया है। वह श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एडवाइजर भी रहे हैं। बताया गया कि लोर्गट के नेतृत्व में सिक्सटी स्ट्राइक्स यूटी डलास में 4 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा।
हारून लोर्गट ने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें नए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और पूरे अमेरिका में प्रशंसकों को जोड़ने की ताकत है। एनसीएल के रूप में हम कुछ नया लेकर आ रहे हैं। इससे वैश्विक क्रिकेट समुदाय में हमारी पहुंच बढ़ेगी। हम भविष्य की अमेरिकी पीढ़ियों के लिए खेलों का आधार तैयार करने में उल्लेखनीय योगदान दे पाएंगे।
नेशनल क्रिकेट लीग ने दुबई स्थित ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण इनोवेशन की अगुआ कंपनी एसईई होल्डिंग्स के साथ भी साझेदारी की है। इसका उद्देश्य 2030 तक एनसीएल को कार्बन तटस्थ बनाना है। इसके तहत स्टेडियम के प्रमुख हिस्सों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। हरेक चौके और छक्के पर लीग एक पौधा रोपित करेगी।
एनसीएल के प्रेसिडेंट अरुण अग्रवाल ने कहा कि हमने नेशनल क्रिकेट लीग को वैश्विक क्रिकेट की एक प्रमुख ताकत के रूप में स्थापित किया है। हम अमेरिका में क्रिकेट के भविष्य को नया आकार दे रहे हैं और नया वैश्विक मानक स्थापित कर रहे हैं। आईसीसी की मंजूरी, हारून लोर्गट का दूरदर्शी नेतृत्व और एसईई होल्डिंग्स के साथ रणनीतिक साझेदारी इसे और आगे तक ले जाएंगे।
बता दें कि एनसीएल की सिक्सटी स्ट्राइक्स लीग 4 से 14 अक्टूबर तक यूटी डलास क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन बॉलीवुड सुपरस्टार मीका सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस से होगा। इस सीजन में एनसीएल दुनिया भर में क्रिकेट दिग्गज जैसे कि जहीर अब्बास, वसीम अकरम, दिलीप वेंगसरकर, विवियन रिचर्ड्स, वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, मोइन खान और ब्लेयर फ्रैंकलिन आदि को एकसाथ लेकर आएगा।
इतना ही नहीं, क्रिकेट के नायक अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को सलाह और कोचिंग भी प्रदान करेंगे। इस लीग में शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, रॉबिन उथप्पा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, क्रिस लिन, एंजेलो मैथ्यूज, कॉलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, जॉनसन चार्ल्स जैसे शीर्ष स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। एनसीएल ने वैश्विक दर्शकों तक लाइव कवरेज पहुंचाने के लिए ईएसपीएन, प्लूटो टीवी, स्काई, टीएनटी और फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ भागीदारी की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login